गुजरात की 55 तहसीलों में बारिश
आज भी कुछ भागों में भारी बारिश संभव
अहमदाबाद
Published: June 16, 2022 11:01:12 pm
अहमदाबाद. Gujarat गुजरात की 55 tehsils तहसीलों में गुरुवार को बारिश Rain हुई। शुक्रवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ भागों में Heavy rain भारी बारिश तो कुछ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अगले चार दिनों तक सौराष्ट्र, उत्तरगुजरात एवं दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चल सकती हैं।
राज्य में गुरुवार सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक जिन 55 तहसीलों में बारिश हुई है उनमें से सूरत जिले की कामरेज में सबसे अधिक 67 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा वलसाड की कपराडा में 40, वडोदरा जिले की कारंज में 39 तथा सूरत की पलसाणा तहसील में 32 मिलीमीटर बारिश हुई है। अन्य 51 तहसीलों में एक मिलीमीटर से लेकर 23 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, तथा दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य कुछ भागों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य में अगले चार दिनों तक बारिश का माहौल रह सकता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के विविध भागों में बारिश हो रही है। अब तक मौसम की करीब दो फीसदी बारिश हो चुकी है। हालांकि अभी भी 70 तहसील ऐसी हैं जहां बारिश नहीं हुई है।
उमसभरी गर्मी भी
राज्य में बादलों की आवाजाही के बीच भले ही तापमान में कमी आई है लेकिन, हवा में आद्र्रता के बढऩे से उमसभरी गर्मी महसूस हुई। अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया। शहर की हवा में 77 फीसदी तक आद्र्रता रही। राज्य के अन्य शहरों में भी गर्मी को लेकर यही स्थिति है। राज्य के वडोदरा, सूरत, राजकोट, भुज, भावनगर समेत प्रमुख शहरों में गर्मी का प्रकोप रहा।

गुजरात की 55 तहसीलों में बारिश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
