अहमदाबाद

सौराष्ट्र के देरडी कुंभाजी इलाके में डेढ़ घंटे में आठ इंच गिरा पानी

२८ जिलों की ७० तहसीलों में बारिश

अहमदाबादJun 27, 2019 / 10:57 pm

Omprakash Sharma

सौराष्ट्र के देरडी कुंभाजी इलाके में डेढ़ घंटे में आठ इंच गिरा पानी

अहमदाबाद/राजकोट. पूर्व मध्य गुजरात एवं सौराष्ट्र में बारिश गुरुवार को भी जारी रही। गुरुवार सुबह पुरे हुए २४ घंटे में राज्य के २८ जिलों की ७० तहसीलों में बारिश हुई। गुरुवार दोपहर को राजकोट जिले की गोंडल तहसील के देरडी कुंभाजी इलाके में डेढ़ घंटे में ही आठ इंच बारिस होने से खेतों में पानी भर गया। इस इलाके के कुछ अन्य भागों में भी जोरदार बारिश हुई।
गोंडल तहसील के देरडी कुंभाजी समेत इलाकों में सुबह से ही उमसभरी गर्मी से लोग परेशान दिखे। इसके बाद दोपहर को घने काले बादल छा गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में हई जोरदार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया। ज्यादा बारिश के कारण लोग चिन्तित भी देखे गए। चौबीस घंटे में राज्य के पूर्व मध्य गुजरात और सौारष्ट्र में चहुंओर बारिश हुई। पंचमहाल जिले की जांबुघोड़ा तहसील में तीन इंच बारिश हुई। इसके अलावा सोलह तहसीलों में एक इंच से अधिक तो ५४ तहसीलों में एक इंच से कम बारिश हुी। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के अनुसार गिरसोमनाथ के ऊना और भावनगर जिले की पालीताणा तहसील में ६० मिलीमीटर, अमरेली जिले के बगसरा में ७०, सावरकुंडला में ५४, राजकोट की गोंडल में ५१ मिलीमीटर बारिश हुई। अमरेली के बाबरा में ४२, डांग की वघई में ४१, जूनागढ़ के विसावदर में ४०, दाहोद के धानपुर और सूरत के उमरपाड़ा में लगभग चालीस मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा होलोल, चोटीला, दाहोद, सूरत सिटी, वढवाण, अमरेली, खेडा समेत कुछ जगहों पर एक इंच से अधिक बारिश हुई। इस तरह से चौबीस घंटों में राज्य के २८ जिलों की ७० तहसीलों में बारिश दर्ज की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.