scriptवघई में सवा दो इंच गिरा पानी | Rain in Gujarat | Patrika News

वघई में सवा दो इंच गिरा पानी

locationअहमदाबादPublished: Aug 07, 2019 10:26:46 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अन्य 58 तहसीलों में भी बारिश

Rain in Gujarat

File photo

अहमदाबाद. प्रदेश में बुधवार सुबह पूरे हुए २४ घंटों के दौरान ५९ तहसीलों में बारिश हुई। सबसे अधिक डांग जिले की वघई तहसील में सवा दो इंच के करीब पानी गिरा। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम की करीब ६३ फीसदी बारिश हो गई।
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की ५९ तहसीलों में हुई बारिश में से सबसे अधिक दक्षिण गुजरात के डांग जिले की वघई तहसील में ६७ मिलीमीटर( सवा दो इंच) हुई। इसके अलावा वांसदा और आहवा में दो-दो इंच के करीब बारिश हुई। चीखली में डेढ़ इंच, सुबिर में डेढ़ इंच, कपराडा और डोलवण में सवा-सवा इंच, तो धरमपुर, गणदेवी एवं नवसारी में एक-एक इंच के आसपास बारिश हुई। दक्षिण गुजरात की ही व्यारा, जलालपोर और खेरगाम में पौन इंच, सूरत की मांडवी में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा ४३ अन्य तहसीलों में आधा इंच से कम बारिश हुई।
राज्य में अब तक मौसम की कुल ६३ फीसदी के करीब बारिश हो गई। सबसे कम बारिश कच्छ रीजन में ३५.९६ फीसदी तो उत्तर गुजरात रीजन में ३७.३० फीसदी , पूर्व मध्य गुजरात में ५६ फीसदी, सौराष्ट्र में ४९.२१ फीसदी तो सबसे अधिक दक्षिण गुजरात में ९०.२० फीसदी बारिश हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो