scriptAhmedabad : सरखेज में एक ही घंटे में दो इंच बारिश | Rain in Sarkhej, Ahmedabad, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad : सरखेज में एक ही घंटे में दो इंच बारिश

वासणा में दुकानों में भी भरा पानी, बोपल में सड़क धंसी

अहमदाबादJun 06, 2020 / 11:10 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : सरखेज में एक ही घंटे में दो इंच बारिश

Ahmedabad : सरखेज में एक ही घंटे में दो इंच बारिश

अहमदाबाद. शहर में शुक्रवार रात को औसतन आधा इंच बारिश हुई। जबकि सरखेज में एक घंटे में ही दो इंच से अधिक पानी गिरा। बारिश के कारण वासणा में दुकानों में पानी भर गया वहीं बोपल क्षेत्र में सड़क भी धंस गई।
महानगरपालिका संचालित मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार शहर में शुक्रवार को शाम छह से रात आठ बजे तक सबसे अधिक बारिश दक्षिण पश्चिम जोन में हुई। जोन के सरखेज में शाम सात से रात आठ बजे तक 51 मिलीमीटर (दो इंच से अधिक) बारिश हो गई। जिससे निचले इलाकों में पानी भी भर गया। इसके अलावा दक्षिण जोन के वटवा में 18 मिलीमीटर बारिश गिरी। जोन में औसतन बारिश 12 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के उत्तर पश्चिम जोन के बोडकदेव में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई।
उधर, वासणा क्षेत्र स्थित एएमटीएस बस स्टेंड के निकट सामान्य बारिश से ही दुकानों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि सामान्य बारिश के चलते दक्षिण बोपल के सोबो सेंटर चार रास्ता के निकट सड़क धंस गई। जिससे कुछ वाहन भी फंस गए। इस सड़क पर कई गड्ढे होने से वाहन चालक काफी परेशान भी हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो