scriptGroundnut : बारिश ने बिगाड़ा मूंगफली का भाव | Rain spoiled Groundnut prices | Patrika News

Groundnut : बारिश ने बिगाड़ा मूंगफली का भाव

locationअहमदाबादPublished: Nov 14, 2019 10:40:10 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

बारिश में भीगी मूंगफली के भाव आधे रह गए, ४५० से ७५० रुपए मन में बिकी, Groundnut, Rain

Groundnut : बारिश ने बिगाड़ा मूंगफली का भाव

Groundnut : बारिश ने बिगाड़ा मूंगफली का भाव

राजकोट. करीब ३०० करोड़ के खर्चे से निर्मित राजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में पर्याप्त प्लेटफार्म के अभाव में बारिश के दौरान मूंगफली भीगने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। भीगी मूंगफली की गुरुवार को नीलामी हुई तो ४५० से ७०० रुपए प्रति मन (२० किलो) बिकी। जो समर्थन मूल्य से भी ३०० से ५५० रुपए कम है। दूसरी ओर, खुले बाजार में मूंगफली का भाव ७०० से ९४० रुपए मन रहा।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को हुई बारिश के दौरान यार्ड में रखी मूंगफली भीग गई थी। किसानों ने उसे सुखाया और गुरुवार को बिक्री करने नीलामी में लाए, जहां भीगी मूंगफली का भाव ४५० से ७०० रुपए मन रहा। एक साथ ही करीब आधे भाव मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यार्ड के निदेशक परषोत्तम सावलिया के अनुसार बारिश की संभावना थी। ऐसे में पहले से ही किसानों को लिखित में एवं यार्ड में लाउड स्पीकर के जरिए घोषणा की थी कि किसी को भी मूंगफली या कपास लेकर नहीं आना है। इसके बावजूद जो किसान दलालों की बातों में आकर मूंगफली लाए थे। ऐसे में बारिश में भीग गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो