scriptप्रवासियों के लिए बोर्ड गठन की राजस्थान सरकार से करेंगे बात : चौधरी | Rajasthan will form board for migrants to talk: Chaudhary | Patrika News

प्रवासियों के लिए बोर्ड गठन की राजस्थान सरकार से करेंगे बात : चौधरी

locationअहमदाबादPublished: Jun 17, 2018 11:53:15 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा में समस्त प्रवासी राजस्थानी समाज की ओर से सम्मेलन आयोजित

sammelan

प्रवासियों के लिए बोर्ड गठन की राजस्थान सरकार से करेंगे बात : चौधरी

वडोदरा. केन्द्रीय विधि व न्याय एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री और राजस्थान में पाली के सांसद पी.पी. चौधरी ने रविवार को गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद में प्रवासी राजस्थानी समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया।
चौधरी ने दोनों सम्मेलन को सम्बोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुजरात और राजस्थान में भाजपा के साथ प्रवासियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। चौधरी ने वडोदरा में समस्त प्रवासी राजस्थानी समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजस्थान से बाहर बसे प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका पर आभार जताया।
चौधरी ने कहा गुजरात चुनाव हो या कर्नाटक या अन्य किसी भी राज्य में चुनाव हों, प्रवासी राजस्थानियों ने खुलकर मतदान किया भी और करवाया भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद, वड़ोदरा और सूरत में बसे राजस्थानियों ने अपना योगदान दिया था, उसका नतीजा तीनों शहरों में भाजपा को एक तरफा जीत के रूप में मिला।
चौधरी ने प्रवासी राजस्थानियों की दोहरी भूमिका पर आभार जताते हुए कहा कि राजस्थानी प्रवासियों की भूमिका अपनी कर्मभूमि के साथ अपनी जन्मभूमि राजस्थान में भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी भूमिका केवल चुनाव तक ही नहीं है, बल्कि राजस्थान में सामाजिक सेवा में भी प्रवासियों की भूमिका आज भी सबसे आगे है।
राजस्थान में प्रवासियों की भूमिका तारीफ-ए-काबिल
चौधरी ने कहा कि राजस्थान में स्कूल भवन हो, मन्दिर हो, धर्मशाला हो या कोई भी सेवा प्रकल्प हो, सभी में प्रवासियों की भूमिका तारीफ-ए-काबिल है। चौधरी ने कहा कि पहली बार राजस्थान बदला-बदला नजर आ रहा है। उन्होंने बदलते हुए राजस्थान में सभी प्रवासियों को भी अपनी भूमिका निभाने की अपील करते हुए राजस्थान में उद्योग-धंधे लगाने का निमंत्रण दिया।
चौधरी ने वडोदरा में कहा कि पूरे देश में बसे लाखों प्रवासियों के लिए राजस्थान सरकार में अलग से प्रवासी बोर्ड के गठन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा माइग्रेशन राजस्थानी समाज का हुआ है। चाहे मारवाड़ हो या शेखावटी हो, सभी भागों से बड़े पैमाने पर प्रवासी पूरे देश-विदेश में बसे हैं। उनकी भूमिका राजनीतिक हो या सामाजिक दृष्टि से हो, कम नहीं आंकी जा सकती है।
चौधरी ने राजस्थान सरकार में अलग-से एक मंत्रालय की तरह राजस्थानी प्रवासी बोर्ड के गठन की मांग रखने का प्रवासियों से वादा किया। चौधरी ने एक-साथ 43 राजस्थानी संस्थाओं को साथ लेकर वडोदरा में शानदार प्रवासी सम्मेलन आयोजन के लिए सभी प्रवासी राजस्थानी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
विशेष अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, राजस्थान भाजपा के कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने भी हिस्सा लिया और प्रवासियों को सम्बोधित कर भाजपा के प्रति योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, समस्त राजस्थान प्रवासी समाज की ओर से संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ के अलावा कृष्णदास अग्रवाल, दुर्गादास अग्रवाल ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
छात्राओं व निहसाय गरीब बच्चों को स्कूल फीस, स्टेशनरी व किट वितरित : गायत्री विकलांग मानव मंडल का बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ आयोजन
वडोदरा. गायत्री विकलांग मानव मंडल की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ के अंतर्गत समा क्षेत्र स्थित नवरचना स्कूल की 100 छात्राओं को स्कूल फीस, किताबें, बैग, किट, बॉक्स व निसहाय गरीब बच्चों को नोट बुक का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी संस्था सरकार का काम सरल कर रही है, सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने का काम भी ऐसी संस्थाएं करती हैं। राजस्थान प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ेने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए और खासतौर पर बेटियों का पढऩे की भूमिका अदा करनी चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गिगल, प्रवासी राजस्थानियों के प्रभारी धु्रवदास अग्रवाल के अलावा शिवलाल गोयल, विवेक दुग्गल, मुकेश सोरठिया, विजय गिगल, चमनलाल बाहेती, जयेश राठी, भावेश माहेश्वरी, गोपाल मूंदड़ा, ओ.पी. राठी, विनोद भूतड़ा, प्रकाश गिगल, चंद्रेश राठी, रूखमन आदि भी मौजूद थे। आयोजक जय गिगल व टीम ने सहयोग किया। कवयित्री श्वेतासिंह ने कविता पाठ किया। प्रशांत व श्वेता ने भी प्रस्तुति दी। सुनील गिगल ने अंत में आभार जताया।
function
छात्राओं व निहसाय गरीब बच्चों को स्कूल फीस, स्टेशनरी व किट वितरित : गायत्री विकलांग मानव मंडल का बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ आयोजन
वडोदरा. गायत्री विकलांग मानव मंडल की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ के अंतर्गत समा क्षेत्र स्थित नवरचना स्कूल की 100 छात्राओं को स्कूल फीस, किताबें, बैग, किट, बॉक्स व निसहाय गरीब बच्चों को नोट बुक का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी संस्था सरकार का काम सरल कर रही है, सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने का काम भी ऐसी संस्थाएं करती हैं। राजस्थान प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ेने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए और खासतौर पर बेटियों का पढऩे की भूमिका अदा करनी चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गिगल, प्रवासी राजस्थानियों के प्रभारी धु्रवदास अग्रवाल के अलावा शिवलाल गोयल, विवेक दुग्गल, मुकेश सोरठिया, विजय गिगल, चमनलाल बाहेती, जयेश राठी, भावेश माहेश्वरी, गोपाल मूंदड़ा, ओ.पी. राठी, विनोद भूतड़ा, प्रकाश गिगल, चंद्रेश राठी, रूखमन आदि भी मौजूद थे। आयोजक जय गिगल व टीम ने सहयोग किया। कवयित्री श्वेतासिंह ने कविता पाठ किया। प्रशांत व श्वेता ने भी प्रस्तुति दी। सुनील गिगल ने अंत में आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो