scriptRajkot AIIMS: मोदी ने की गुजरात की सराहना, कहा, कोरोना की चुनौती से बेहतर तरीके से निपट रहा राज्य | Rajkot AIIMS, PM Narendra Modi, Corona, Gujarat | Patrika News

Rajkot AIIMS: मोदी ने की गुजरात की सराहना, कहा, कोरोना की चुनौती से बेहतर तरीके से निपट रहा राज्य

locationअहमदाबादPublished: Jan 01, 2021 01:31:01 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Rajkot AIIMS, PM Narendra Modi, Corona, Gujarat

Rajkot AIIMS:  मोदी ने की गुजरात की सराहना, कहा, कोरोना की चुनौती से बेहतर तरीके से निपट रहा राज्य

Rajkot AIIMS: मोदी ने की गुजरात की सराहना, कहा, कोरोना की चुनौती से बेहतर तरीके से निपट रहा राज्य


राजकोट/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में गुजरात में जिस प्रकार का मेडिकल इंन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, उसकी वजह से गुजरात कोरोना की चुनौती से बेहतर तरीके से निपट रहा है। गुजरात में भी संक्रमण को रोकने के लिए और अब टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रशंसनीय काम हुआ है। बीते 6 सालों में इलाज और मेडिकल एजुकेशन को लेकर जिस पैमान पर काम हुआ है, उसका निश्चित लाभ गुजरात को भी मिल रहा है।
एम्स को लेकर पूर्व सरकारों पर साधा निशाना

पूर्ववती सरकारों पर फिकरा कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतने दशकों बाद भी सिर्फ 6 एम्स ही बन पाए थे। 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 6 नए एम्स बनाने के लिए कदम उठाए थे। बीते 6 वर्षों में 10 नए एम्स बनाने पर काम हो चुका है। इनमें से कई आज पूरी तरह काम शुरू कर चुके हैं। एम्स के साथ ही देश में 20 एम्स जैसे सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों पर भी काम किया जा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो