वडोदरा. वडोदरा Vadodara शहर के समा-सावली रोड पर स्थित निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय की परीक्षा में ध्रुव ठक्कर ने कोरोना से पिता को खोने के बावजूद 51.16 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
उसके अनुसार कोरोना से उसके पिता संजय ठक्कर की मौत हो गई। पिता के स्वप्न के अनुसार होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा है। उसके पिता संजय शहर में अलकापुरी क्षेत्र स्थित एक शो-रूम में नौकरी करते थे, मां गृहिणी है। स्कूल फीस जमा कराने में परेशानी के कारण बुआ-फूफा, काका व परिजनों ने मदद की और स्कूल की ओर से 40 फीसदी फीस माफ की गई।
उसके अनुसार कोरोना से उसके पिता संजय ठक्कर की मौत हो गई। पिता के स्वप्न के अनुसार होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा है। उसके पिता संजय शहर में अलकापुरी क्षेत्र स्थित एक शो-रूम में नौकरी करते थे, मां गृहिणी है। स्कूल फीस जमा कराने में परेशानी के कारण बुआ-फूफा, काका व परिजनों ने मदद की और स्कूल की ओर से 40 फीसदी फीस माफ की गई।
12th class general fluency result जामनगर का परिणाम 89, देवभूमि द्वारका जिले का 91 फीसदी जामनगर. 12वीं कक्षा के सामान्य प्रवाह का जामनगर Jamnagar जिले का परिणाम 89.39 प्रतिशत व देवभूमि द्वारका Devbhumi Dwarka जिले का 91.16 फीसदी परिणाम रहा।
जामनगर के नवानगर सरकारी स्कूल का परिणाम 100 फीसदी व सौराष्ट्र में बेहतर शिक्षा के लिए विख्यात जामनगर के मोदी स्कूल का परिणाम 87.67 फीसदी रहा। देवभूमि द्वारका जिला 91.16 फीसदी परिणाम के साथ राज्य में 9वें स्थान पर रहा।
जामनगर के नवानगर सरकारी स्कूल का परिणाम 100 फीसदी व सौराष्ट्र में बेहतर शिक्षा के लिए विख्यात जामनगर के मोदी स्कूल का परिणाम 87.67 फीसदी रहा। देवभूमि द्वारका जिला 91.16 फीसदी परिणाम के साथ राज्य में 9वें स्थान पर रहा।