अहमदाबाद

रेलवे स्टेशन पर लगाई सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन

महिला यात्रियों के लिए श्रेष्ठ सौगात

अहमदाबादJan 23, 2018 / 10:02 pm

Pushpendra Rajput

राजकोट. राजकोट रेलवे स्टेशन गुजरात का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बना है जहां पर ऑटोमैटिक सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन लगाई गई हैं। इस मशीन की 100 पेड्स की क्षमता है, जो पांच रुपए का सिक्का डालकर प्राप्त किया सकता है। राजकोट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के प्रवेश द्वार में यह मशीन लगाई गई है। ये मशीन महिला यात्रियों के लिए बेहतर श्रेष्ठ सौगात होगी।
वेस्टर्न रेलवे विमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष भारती निनावे की मौजूदगी में राजकोट की प्रतीक्षालय धारक (बेरर) अल्बीना सागठिया और वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क प्रसन्नाबा जाड़ेजा ने इस मशीन का उद्घाटन किया। ऑर्गेनाइजेशन की ओर से यह मशीन प्रायोजित की गई है, जिसमें 100 सेनेटरी पैड्स की मता है। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर लाल बटन दबाना होगा। बाद बिप की आवाज होगी।
ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद मंडल पर महेसाणा-पालनपुर स्टेशन के ऊंझा-भांडु स्टेशनों के बीच रेलखंड पर 26 जनवरी तक रेल विद्युतीकरण सहित अन्य कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 79431/79437 अहमदाबाद-महेसाणा- आबू रोड पैसेंजर सोमवर से 26 जनवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 79438/ 79432 आबूरोड-महेसाणा पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 19411/19412 अहमदाबाद-अजमेर इन्टरसिटी 23 से 26 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन

ट्रेन संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर 23 से 25 जनवरी तक आबू रोड तक जाएगी और आबू रोड-अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर 23 से 25 जनवरी को अहमदाबाद-आबू रोड के बीच निरस्त रहेगी तथा आबू रोड से जयपुर ? के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 54806 जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर 22 से 25 जनवरी को आबू रोड तक ही जाएगी तथा आबू रोड-अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर पैसेंजर 2३ से 2६ जनवरी को अहमदाबाद-आबू रोड के बीच निरस्त रहेगी तथा आबू रोड से जोधपुर ? के बीच चलेगी।
ट्रेनें रहेंगी विलंब से

अहमदाबाद-पालनपुर खंड पर 23 जनवरी को कई ट्रेनें विलंब से रहेंगी।
ट्रेन संख्या 12957 स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस अहमदाबाद-भांडु स्टेशनो ंके बीच 35 मिनट विलंब से रहेगी। ट्रेन संख्या 22497 श्री गंगानगर तिरुचरापल्ली-हमसफर एक्सप्रेस पालनपुर- ऊंझा के बीच 2.20 घंटे विलम्ब से रहेगी। ट्रेन संख्या 12548 अहमदाबाद-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद-भांडु के बीच बीस मिनट विलम्ब से रहेंगी। ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस अहमदाबाद-भांडु रेलखंड पर 1.55 घंटे विलम्ब से रहेगी। ट्रेन संख्या 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस पालनपुर-ऊंझा रेलखंड पर 1.55 घंटे विलम्ब से रहेगी।

Home / Ahmedabad / रेलवे स्टेशन पर लगाई सेनेटरी नेपकीन वेण्डिंग मशीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.