scriptGujarat news: गेर नृत्य पर झूमे, रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम | Rajpurohit samaj, Gujarat news, ahmedabad news, cultural programme | Patrika News

Gujarat news: गेर नृत्य पर झूमे, रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम

locationअहमदाबादPublished: Mar 16, 2020 09:19:47 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Rajpurohit samaj, Gujarat news, ahmedabad news, cultural programme, Rajasthani dance, musical group

Gujarat news: गेर नृत्य पर झूमे, रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम

Gujarat news: गेर नृत्य पर झूमे, रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम

गांधीनगर. गुजरात युवा संघ -अहमदाबाद की ओर से निकोल स्थित मंगल पांडेय हॉल में होली स्नेहमिलन व रंगारंग कार्यक्रम हुआ,जहां गेर नृत्य पर लोग झूमे तो रंगारंग कार्यक्रम की धूम रही। भारत माता व गौ माता की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा गैर नृत्य रहा।। राजस्थानी बंधुओं ने पारंपारिक वेशभूषा के साथ युवाओं व बुजुर्गों ने अपने अपने क्षेत्र की गैर नृत्य की झलक दिखलाई। बाद में फाग महोत्सव हुआ, जिसमें झंकार म्यूजिक ग्रुप-भीनमाल ने गायन प्रस्तुति दी। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क भी यहां वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक भरत पुरोहित मंडवाड़ा थे। समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण, साफा और स्मृतिचिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया। फाग गीतों के साथ साथ नए वायरस कोरोना के ऊपर गाए हुए गीत का भी आयोजन किया जिसमें इससे बचने के प्रति जागरूकता के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रचारक राजेश भाई पटेल थे। उन्होंने एकता व समरसता में जोर देने का आह्वान किया। भरत पुरोहित मंडवाड़ा ने सहयोग करने वालों का आभार जताया। मंच संचालन कमलेश राजगुरु ने किया।
समारोह में रमेश राजपुरोहित, वसन्त राजपुरोहित, जीतू भाई मोनोणी रेवतड़ा , विक्रम लोहार, जगदीश भाई, भबूताराम राणा, कन्हैयालाल चौधरी, रमेश भाई लोहार, मयूर भाई, किरण राजपुरोहित, ईश्वर राजपुरोहित, महेन्द्र राजपुरोहित, नरेश भाई लोहार , तिकमाजी राजपुरोहित का माला, साफे, व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो