अहमदाबाद

राजपूत समाज के व्यक्ति ने दलितों को दी अपनी घोड़ी

भावनगर जिले में बारात के दौरान सुरक्षा भी मुहैया करवाई

अहमदाबादMay 15, 2019 / 01:15 am

Rajesh Bhatnagar

राजपूत समाज के व्यक्ति ने दलितों को दी अपनी घोड़ी

भावनगर. जिले की गारियाधार तहसील के वेलावदर गांव में गारियाधार के दलित युवक की बारात निकालने के लिए चिन्तित दूल्हे के पिता को गांव के काठी क्षत्रिय राजपूत समाज के व्यक्ति ने मदद करते हुए अपनी घोड़ी उपलब्ध करवाई। इतना ही नहीं, बारात के दौरान सुरक्षा भी मुहैया करवाई।
सूत्रों के अनुसार एक ओर गुजरात में अनेक स्थानों पर दलित समाज के दूल्हों की बारात निकालने से रोकने की घटनाएं हो रही हैं। दूसरी ओर,वेलावदर गांव में काठी क्षत्रिय राजपूत समाज के व्यक्ति ने मदद के लिए आगे बढ़कर दलित दूल्हे की बारात के लिए अपनी घोड़ी उपलब्ध करवाई।
दरअसल, गारियाधार निवासी जिग्नेश डी. वणजारा की बारात लेकर वेलावदर पहुंचे दिनेश अंजारिया ने फोन पर दिगराजसिंह गोहिल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे गारियाधार से बारात लेकर वेलावदर पहुंच रहे हैं। वेलावदर गांव में राजपूतों के 150, पटेलों के 200 व दलितों के मात्र 10 घर हैं।
दिनेश के अनुसार गांव में राजपूतों को विवाह की जानकारी देने पर आगे बढ़कर अपनी घोड़ी उपलब्ध करवाई और विवाह समारोह में भी साथ रहे। डी.जे. की धुन पर नाचते-गाते बारात निकाली गई। गांव में पूर्व में भी दलित दूल्हों की बारात निकली जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार दिगराजसिंह ने फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि किसी की बारात रोककर हेरान ना किया जाए।

Home / Ahmedabad / राजपूत समाज के व्यक्ति ने दलितों को दी अपनी घोड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.