scriptRajya Sabha elections: कांग्रेस ने उठाए दो मुद्दे, चुनाव आयोग ने दोनों किए खारिज, मतगणना में हुई देरी | Rajya Sabha elections, Congress, objection, BJP, election commission | Patrika News

Rajya Sabha elections: कांग्रेस ने उठाए दो मुद्दे, चुनाव आयोग ने दोनों किए खारिज, मतगणना में हुई देरी

locationअहमदाबादPublished: Jun 19, 2020 11:45:17 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Rajya Sabha elections, Congress, objection, BJP, election commission

Rajya Sabha elections: कांग्रेस ने उठाए दो मुद्दे, चुनाव आयोग ने दोनों किए खारिज, मतगणना में हुई देरी

Rajya Sabha elections: कांग्रेस ने उठाए दो मुद्दे, चुनाव आयोग ने दोनों किए खारिज, मतगणना में हुई देरी


अहमदाबाद. गुजरात में राज्यसभा चुनाव की मतगणना में करीब चार घंटे की देरी हुई। मतगणना शाम पांच बजे शुरु होनी थी लेकिन कांग्रेस की ओर से उठाए गए विरोध और चुनाव आयोग के फैसले में समय लगने के कारण मतगणना रात करीब नौ बजे आरंभ हुई।
कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में दो शिकायतें की गई। इनमें मातर विधायक केसरी सिंह सोलंकी के प्रोक्सी वोटिंग के दौरान अनधिकृत व्यक्ति का बूथ के अंदर जाने और राज्य के शिक्षा मंत्री व धोलका सीट से विधायक भूपेन्द्र सिंह चुडासमा की जीत पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के कारण उनका वोट सुरक्षित रखे जाने की मांग की गई थी। कांग्रेस की ओर से उठाए गए इन दोनों मुद्दों को खारिज कर दिया गया और इसके बाद मतणना शुरु हो सकी।
इससे पहले कांग्रेस की ओर से सभी 65 विधायकों ने मतदान में हिस्सा लिया। बताया जााता है कि एकमात्र निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी का वोट भी कांग्रेस प्रत्याशी को गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो