script

Rajya Sabha Polls: गुजरात में कांग्रेस को अपने विधायकों को बचाने के लिए लेना पड़ा रिसोर्ट का सहारा

locationअहमदाबादPublished: Jun 06, 2020 03:52:34 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Rajya Sabha polls, Gujarat, Saurasthra, Resort, Congress MLAs

Rajya Sabha Polls: गुजरात में कांग्रेस को अपने विधायकों को बचाने के लिए लेना पड़ा रिसोर्ट का सहारा

Rajya Sabha Polls: गुजरात में कांग्रेस को अपने विधायकों को बचाने के लिए लेना पड़ा रिसोर्ट का सहारा

राजकोट. गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस के विधायक लगातार इस्तीफा दे चुके हैं। दो दिनों में तीन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस अपने शेष विधायकों को बचाने की जुगत में है। इसे लेकर कांग्रेस ने राज्य के चार अलग-अलग जोन में अपने विधायकों को सुरक्षित रखा है।
इसके तहत सौराष्ट्र जोन के 19 कांग्रेस विधायकों को राजकोट के एक रिसोर्ट में पहुंचने को कहा गया है। इनमें से कई विधायक यहां पहुंच चुके हैं और कुछ के शाम तक पहुंचने की संभावना है।
रिसोर्ट में पहुंचे विधायकों में प्रतिपक्ष के नेता परेश धानाणी (अमरेली), ललित वसोया (धोराजी), विक्रम माडम (जाम खंभालिया) मोहम्मद जावेद पीरजादा (वांकानेर), ललित कगथरा (टंकारा) शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल भी पहुंचे हैं। सौराष्ट्र जोन के विधायकों के संभालने की जिम्मेदारी विधानसभा में विपक्ष के नेता धानाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढ़वाडिय़ा को दी गई है।
इस रिसोर्ट में मोहन वाला (कोडीनार), भगवान बारड (तालाला), बाबूभाई वाजा (मांगरोल), प्रवीण मूछडिय़ा (कालावड), अमरीश डेर (राजुला), वीरजी ठुमर (लाठी), भीखा भाई जोशी (जूनागढ़), प्रताप दूधात( सावरकुंडला), चिराग कालरिया (जाम जोधपुर), हर्षद रिबडिय़ा (विसावदर), ऋत्विक मकवाणा (चोटिला), नौशाद सोलंकी (दसाडा), पूंजा वंश (उना), विमल चुडास्मा (सोमनाथ) शामिल हैं।
बताया जाता है कि यह रिसोर्ट कांग्रेस के ही पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु के रिसोर्ट में कहा गया है। इससे पहले भी वर्ष 2017 के राज्यसभा चुनाव के दौरान सौराष्ट्र जोन के विधायकों को इस रिसोर्ट में रखा गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो