scriptRam Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग | Ram Mandir, Temple, Morbi, Ceramic industries | Patrika News

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

locationअहमदाबादPublished: Dec 23, 2020 11:43:21 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Ram Mandir, Temple, Morbi, Ceramic industries

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

राजकोट. अयोध्या में निर्मित हो रहे मोरबी के सिरेमिक उद्योगपतियों ने सहयोग देने का फैसला किया है। राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से आर्थिक सहयोग एकत्र किया जा रहा है। इसे देखते हुए मोरबी जिले के सिरामिक उद्योग से जुड़े छोटे- बड़े कर्मचारी भी इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं। इसे देखते हुए मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इसमें विस्तार से चर्चा के पश्चात सिरामिक उद्योग से जुड़े उद्योगपति भी अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार हो गए।
मोरबी सिरेमिक उद्योग से जुड़े सिरामिक एसोसिएशन के हाल में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश उधरेजा, नीलेश जेतपरिया, किरीट पटेल, किशोर भालोडिया, हरीश बोपलिया, पूर्व विधायक कांति अमृतिया, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री हिरेन पारेख, भाजपा के युवा अग्रणी जिज्ञेश केल्ला, अजय लोरिया सहित अग्रणी उपस्थित रहे। इसमें विशेषकर राम जन्म भूमि पर बन रहे मंदिर के साथ लोगों को जोडऩे के लिए सिरामिक उद्योगपतियों के साथ-साथ श्रमिकों ने भी योगदान देने की घोषणा की। आगामी दिनों में सिरेमिक एसोसिएशन की जोन स्तर पर बैठक होगी। इसमें राम मंदिर के निर्माण में राशि एकत्रित करने का कार्य किया जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्लभ भाई देथरिया को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो