राजकोट. जिले की कोटडा-सांगाणी तहसील के माणेकवाडा गांव में एक दलित युवक की हत्या के छह में से तीन आरोपियों को जमानत मिलने पर मृतक की पत्नी ने गुरुवार रात को आत्महत्या का प्रयास किया, उसे राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती किया है।
सूत्रों के अनुसार कोटडा-सांगाणी तहसील के माणेकवाडा गांव निवासी हसुबेन नानजी सोंदरवा (32 वर्ष) को विषाक्त सेवन करने के बाद गुरुवार रात को राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बड़ी संख्या में लोग उमडऩे पर अस्पताल में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया।
महिला हसुबेन के पुत्र अजय के अनुसार पिता नानजी मेघाभाई सोंदरवा ग्राम पंचायत के सदस्य थे, सरपंच के विरुद्ध पूर्व में आरटीआई करने के कारण नाराज होकर छह लोगों ने षडयंत्र रचकर बाइस से टकराने के बाद हथियारों से वार कर नानजी की करीब नौ महीने पहले हत्या कर दी।
इस संबंध में जितेंद्रसिंह उर्फ जितुभा जाडेजा, महेंद्रसिंह भीखुभा जाडेजा, नरेंद्रसिंह उर्फ टीनुभा जाडेजा, जगदीश उर्फ जगो भरवाड, अजयसिंह उर्फ दानुभा जाडेजा व जितेंद्रसिंह जाडेजा के विरुद्ध हत्या का मामला कोटडा सांगाणी थाने में दर्ज हुआ था। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया।
इस बीच, महेंद्रसिंह भीखुभा जाडेजा, नरेंद्रसिंह जाडेजा व जितेंद्रसिंह जाडेजा सहित तीन आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश न्यायालय से गुरुवार को दिया गया। इस संबंध में जानकारी मिलने पर मृतक नानजी की पत्नी हसुबेन ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। कोटडा-सांगाणी थाने में मामला दर्ज हुआ है।