bell-icon-header
अहमदाबाद

Gujarat: Ratan Tata ने केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah का यह सुझाव स्वीकार किया

Ratan Tata, Amit Shah, Indian Institute of Skills, Gujarat, Gandhinagar, Mahatma Mandir

अहमदाबादJan 15, 2020 / 11:06 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: Ratan Tata ने केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah का यह सुझाव स्वीकार किया

गांधीनगर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने इस अवसर पर टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा से आग्रह किया कि वे यह कौशल संस्थान को गुजरात के आईटीआई के साथ जोड़कर उसे अपग्रेड करने में मदद करें जिससे कौशल संस्थान का दायरा बढ़ेगा। रतन टाटा ने इस सुझाव को स्वीकार किया और उनकी उपस्थिति में गुजरात सरकार और टाटा सन्स के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भारत के जीडीपी में गुजरात का अहम योगदान है। पूरे देश में रोजगारी के सृजन में गुजरात सबसे आगे है। आईआईएस संस्था का लाभ गुजरात के युवाओं को मिलेगा।
केन्द्रीय बिजली व नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में उत्पादन को जो बाजार है उसमें अगर आगे निकलना हो तो कौशलपूर्ण होना बेहद जरूरी है। इसके लिए यह भारतीय कौशल संस्थान बहुत ही महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: Ratan Tata ने केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah का यह सुझाव स्वीकार किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.