scriptजरूरतमंदों को ७८९८ राशन किट व 1.10 लाख भोजन पैकेट वितरित | Ration Kit Distributed | Patrika News

जरूरतमंदों को ७८९८ राशन किट व 1.10 लाख भोजन पैकेट वितरित

locationअहमदाबादPublished: Apr 04, 2020 06:10:13 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

lock down, food packets, Ration Kit,

जरूरतमंदों को ७८९८ राशन किट व 1.10 लाख भोजन पैकेट वितरित

जरूरतमंदों को ७८९८ राशन किट व 1.10 लाख भोजन पैकेट वितरित

जामनगर. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान गुजरातभर में प्रशासन से लेकर स्वैच्छिक संस्थाएं व अन्य लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जामनगर जिले की बात करें तो यहां पर प्रशासन की ओर से स्वैच्छिक संस्थाओं की मदद से जरूरतमंदों को ७८९८ राशन किट व 1.10 लाख भोजन पैकेट वितरित किए गए। पिछले एक सप्ताह से जारी मदद के दौरान यह सहायता किट वितरित की गई।

जिला कलक्टर रविशंकर के निर्देशन में आपूर्ति विभाग व प्रशासन की टीम के अलावा शहर की अलग-अलग स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह के दौरान गुरुवार तक जरूरतमंद लोगों को यह सहायता वितरित की गई। जिला कलक्टर रविशंकर के अलावा अतिरिक्त कलक्टर राजेन्द्र सर्वया, प्रांत अधिकारी हर्षवर्धन सोलंकी की निगरानी में जिला चुनाव अधिकारी नीताबेन जोशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो