अहमदाबाद

कई इलाकों में बगावत के सुर

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से शुक्रवार को ७० प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के साथ ही अनेक स्थलों पर बगावत के सुर सुनाई दिए। वडोदरा जिले

अहमदाबादNov 18, 2017 / 05:53 am

मुकेश शर्मा

Rebellion in many areas

अहमदाबाद।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से शुक्रवार को ७० प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के साथ ही अनेक स्थलों पर बगावत के सुर सुनाई दिए। वडोदरा जिले की करजण एवं पादरा तहसील विधानसभा सीट पर प्रत्याशी पुन: घोषित होने से विरोध किया गया, तो भावनगर जिले के महुवा में भी टिकट नहीं मिलने से आंतरिक विरोध उजागर होने लगा। उधर, खेड़ा जिले की ठासरा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में जुड़े रामसिंह परमार को टिकट मिलने से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा दे दिया।

करजण व पादरा में विरोध :

वडोदरा. जिले की करजण व पादरा तहसील विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने वर्तमान विधायकों को पुन: मौका देने से दोनों स्थलों पर विरोध हो रहा है।करजण विधानसभा क्षेत्र में पुन: सतीश पटेल (निशाळिया) को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। इस तहसील के भाजपा अग्रणियों ने १५ दिन पूर्व ही भाजपा संसदीय बोर्ड को एक पत्र लिखकर सतीश को टिकट नहीं देने की मांग की थी। साथ ही टिकट देने पर हराने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद टिकट मिलने से भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है, जिसका लाभ कांग्रेस के प्रत्याशी को मिल सकता है। वर्ष २०१२ में सतीश पटेल ३४८९ मतों से विजयी बने थे।

उधर, पादरा में भी दिनुभाई पटेल उर्फ दिनुमामा को पुन: टिकट मिलने से उनका भी विरोध हो रहा है। भाजपा के अग्रणी नेता दिनुभाई की कार्यपद्धति से नाराज हैं। इसके अलावा उनका काछिया समाज भी नाराज है। वह पिछले चुनाव में ४३०८ वोटों से जीते थे। दूसरी ओर, भाजपा की रिपीट की नीति से टिकट की उम्मीद रखने वाले नए उम्मीदवारों में निराशा देखने को मिल रही है।

महुवा में आंतरिक विवाद, संघवी ने दिया इस्तीफा

भावनगर जिले की महुवा सीट पर विरोध देखने को मिला, यहां पर भाजपा की ओर से राघवजी पटेल को टिकट दिया गया है, जिसके चलते महुवा के अग्रणी नेता बिपिनभाई संघवी ने इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा

खेड़ा जिले में भी आंतरिक विरोध सामने आया है। यहां पर कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में जुड़े रामसिंह परमार को टिकट मिलने से ठासरा की ढुणादरा जिला पंचायत सीट के सदस्य कांतिभाई परमार ने समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया, हालांकि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है।

ठासरा सीट के दावेदार माने जा रहे कांतिभाई को टिकट नहीं मिलने से समर्थकों में नाराजगी व्याप्त है। कांतिभाई का कहना है कि वह वर्षों से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और जिसने भाजपा के विरोध में काम किया उन्हें (रामसिंह परमार) टिकट दे दिया। पार्टी बदलकर आने वाले को टिकट देने की बजाय किसी कार्यकर्ता को टिकट दिया होता तो हम विरोध नहीं करते। कांतिभाई ने समर्थकों के साथ जिला विकास अधिकारी सुधीरकुमार को को इस्तीफा दे दिया, लेकिन पंचायत धारा के मुताबिक इस्तीफा मंजूर करने का सत्ता सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष को होती है और अध्यक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण कांतिभाई ने इस्तीफा जिला पंचायत की डाक शाखा में दिया।

जसदण में भी असंतोष, रामाणी ने भाजपा का साथ छोड़ा

राजकोट. जिले की जसदण सीट से डॉ. भरतभाई बोधरा के नाम की घोषणा होने से भाजपा के अन्य दावेदार गजेन्द्र रामाणी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। जसदण में अच्छा वर्चस्व रखने वाले रामाणी ने भाजपा से जसदण की सीट से टिकट मांगी थी, लेकिन भाजपा ने नहीं दी, जिससे रामाणी व उनके समर्थकों में असंतोष व्याप्त है। शुक्रवार को उनके कार्यालय में बड़ी संख्या में समर्थक एकत्रित हुए। रामाणी का कहना है कि वह कांग्रेस में जुड़ेंगे या अन्य पार्टी में, इस संबंध में अभी निर्णय नहीं लिया है। समर्थकों के साथ निर्णय के बाद कार्रवाई करेंगे।

Home / Ahmedabad / कई इलाकों में बगावत के सुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.