अवैध निर्माण हटाकर 55 हजार वर्ग फीट जमीन करवाई खाली
दो जगहों पर अतिक्रमण दूर किए

अहमदाबाद. शहर में दक्षिण पश्चिम जोन में साणंद सर्कल के निकट 51 हजार वर्ग फीट जमीन को खाली करवा कर मनपा ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा जोधपुरवार्ड में भी चार हजार वर्ग फीट जमीन खाली करवाई गई। दोनों जगहों पर यह कार्रवाई बुधवार को की गई।
महानगरपालिका के अनुसार साणंद सर्कल के निकट सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज से एल.जे. कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ता पर टाउन प्लानिंग रास्ता पर अवरोध पैदा कर रही दीवार और दो कमरों को तोड़ा गया। इस दौरान 1200 फीट लंबे और 40 फीट चौड़ाई का रास्ता खुला कर 51 हजार फीट से अधिक जमीन को खाली करवाया गया है। इसी तरह से शहर के जोधपुर क्षेत्र में मुमतपुरा गांव के निकट भी अवैध निर्माण तोड़कर 4000 वर्ग फीट जमीन खाली करवाई गई। इन दोनों जगहों पर संबंधित पुलिस की मदद से अतिक्रमण दूर किए गए। इस तरह से एक ही दिन में 55 हजार वर्ग फीट से अधिक जमीन खाली करवा कर उसे मनपा ने कब्जे में लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज