scriptरिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित,12वीं विज्ञान संकाय में 15.32 फीसदी विद्यार्थी हुए पास | Repeater students result declared | Patrika News

रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित,12वीं विज्ञान संकाय में 15.32 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

locationअहमदाबादPublished: Aug 16, 2021 11:42:52 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

जीएसईबी की ओर जुलाई में ली गई 12वीं विज्ञान संकाय के रिपीटर, पृथ्थक विद्याार्थियों की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित,12वीं विज्ञान संकाय में 15.32 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित,12वीं विज्ञान संकाय में 15.32 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर जुलाई महीने में ली गई 12वीं विज्ञान संकाय के रिपीटर, पृथ्थक विद्याार्थियों की बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया।
12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 15.32 फीसदी रहा। परीक्षा देने वाले 30 हजार 343 विद्यार्थियों में से केवल 4649 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम अधिक रहा। उत्तीर्ण होने वाले 4649 विद्यार्थियों में छात्रों की संख्या 2281 है, जबकि छात्राओं की संख्या 2368 है।
ग्रुप आधारित परिणाम पर नजर डालें तो ए ग्रुप में छात्रों का परिणाम 14.53 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 7777 छात्रों में से 1130 उत्तीर्ण हुए। बी ग्रुप में परीक्षा देने वाले 9554 छात्रों में से 1151 छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम 12.05 प्रतिशत रहा।
छात्राओं की बात करें तो ए ग्रुप में परीक्षा देने वाली 1425 छात्राओं में से 297 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, परिणाम 20.84 प्रतिशत रहा।
बी ग्रुप में परीक्षा देने वाली 11578 छात्राओं में से 2071 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। परिणाम 17.89 प्रतिशत रहा। एबी ग्रुप की बात करें तो इसमें परीक्षा देने वाला एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सका। छात्रों में छह ने जबकि छात्राओं में तीन ने एबी ग्रुप में परीक्षा दी थी लेकिन कोई भी पास नहीं हो पाया। 12वीं विज्ञान संकाय के रिपीटर और पृथ्थक विद्यार्थी श्रेणी में कुल 32 हजार 465 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 30 हजार 343 ने ही परीक्षा दी थी। कोरोना महामारी को देखते हुए अभिभावकों से लेकर विद्यार्थियों तक ने नियमित विद्यार्थियों की तरह ही मास प्रमोशन देने की मांग की थी। लेकिन गुजरात सरकार ने इस मांग को नहीं माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो