scriptआईसीडी-खोडिय़ार में मनाया गया गणतंत्र दिवस | Republic day celebrated at ICD-khodiyar | Patrika News

आईसीडी-खोडिय़ार में मनाया गया गणतंत्र दिवस

locationअहमदाबादPublished: Jan 27, 2019 11:00:46 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

भारतीय कन्टेनर डिपो (आईसीडी) – खोडिय़ार

ICD

आईसीडी-खोडिय़ार में मनाया गया गणतंत्र दिवस

अहमदाबाद. भारतीय कन्टेनर डिपो (आईसीडी) – खोडिय़ार में गणतंत्र दिवस पर सीमा शुल्क उपायुक्त दिनेश कुमार जांगिड़ ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कविता के माध्यम से समझाया कि संविधान का सबसे सरल मतलब है अनुशासन और प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समाज, संगठन, राज्य और देश के सर्वांगीण विकास के लिए अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त मुरली राव ने कहा कि देश एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है और प्रत्येक व्यक्ति को संविधान प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। आईसीडी के मुख्य प्रबंधक राजीव भोवाल ने अपने सम्बोधन में फ़ौजी भाइयों का आभार जताया। इस अवसर पर अहमदाबाद के कई आयातक और निर्यातक, कस्टम हाउस एजेंट एशोसिएशन के पदाधिकारी, कोनकोर और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। आईसीडी की सुरक्षा में जवानों ने परेड की और सलामी दी। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार जांगिड़ परेड की ली। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो