रिक्शा चालकों ने की बच्चों के स्कूल फीस माफ समेत कई मांगें
कोरोना के प्रभाव से परेशानियों में घिरे...

अहमदाबाद. कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान शहर के रिक्शा चालकों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बच्चों के स्कूल की फीस माफ समेत कई मांग की गईं।
अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन की ओर से गुरुवार को रिक्शा चालकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से उन्हें काफी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा रहा है। यूनियन के अध्यक्ष विजय मकवाणा के अनुसार कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ उनसे मौखिक रूप से भी पेशकश की गई है। उनके अनुसार फिलहाल उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखकर रिक्शा चालकों के बच्चों की स्कूल फीस संपूर्ण रूप से माफ की जाए। इसके अलावा आत्मनिर्भर लोन सामान्य दस्तावेजों पर भी दिया जाए। इसके अलावा सीएनजी के भाव में कमी की जाए। रिक्शा स्टेंड भी पर्याप्त होने चाहिए। रिक्शा चालकों के अनुसार उन्हें अनावश्यक तौर पर पुलिस परेशान न करे इसके लिए भी मांग की गई है। आगामी 15 अक्टूबर तक इन मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा आन्दोलन किया जाएगा। आगामी 15 अक्टूबर को ही काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज