scriptRainy season: बारिश पड़ते ही धंसी सड़कें, वाहन फंसे | Road demaged after rain, vehicles jam | Patrika News

Rainy season: बारिश पड़ते ही धंसी सड़कें, वाहन फंसे

locationअहमदाबादPublished: Jun 24, 2019 10:37:55 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

महानगरपालिका की खुली पोल

demage road

Rainy season: बारिश पड़ते ही धंसी सड़कें, वाहन फंसे

अहमदाबाद. महानगरपालिका हर वर्ष हर वर्ष प्री-मानसून प्लान बनाती है, लेकिन पहली ही बारिश मेंं उसकी पोल खुलने लगती है। चाहे सिवरेज लाइन बिछाना हो या पानी की पाइप लाइन बिछाना हो या फिर इन मरम्मत कार्यों को मानसून से पहले पूरा करने होता है, लेकिन शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां गड्ढों में पानी भर जाता है या फिर कीचड़ हो जाता है। कहीं-कहीं पर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी तो डाल दी जाती है, लेकिन बारिश होती है मिट्टी धंसने लगती है, जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। कभीकभार तो वाहन फंस जाते हैं। सोमवार सुबह जोरदार बारिश से शहर के सीटीएम, हाटकेश्वर समेत इलाकों में सड़क-जमीन धंसने के मामले सामने आए। सीटीएम में तो सड़क के किनारे जहां खुदाई की गई थी वहां बारिश होने के बाद मिट्टी धंस गई , जिसमें एक चार पहिया वाहन धंस गया। वहीं सीटीएम चाररास्ता पर राजमार्ग संख्या-8 पर वडोदरा एक्सप्रेस राजमार्ग के निकट सर्विस रोड पर एक माह पूर्व पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन गड्ढे में मिट्टी अच्छी तरह से भरी गई है। इससे कई वाहन फंस गए। वहीं बापूनगर के अम्बर सिनेमा के पास भी सड़क धंस गई, जिसके नीचे सिवरेज का दूषित पानी बह रहा है। वस्राल में भी मरम्मत कार्य के बाद मिट्टी को ठीक तरीके से नहीं भरा गया, जिससे ना सिर्फ सड़क पर मिट्टी पसरी हुई है बल्कि बारिश का पानी सड़क से बहकर खुली सिवरेज में जा रहा है।
सीटीएम के निकट रहने वाले चिंतन शर्मा का कहना है कि एक माह पूर्व वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे के निकट सर्विस रोड पर पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन बारिश में यहां की मिट्टी धंस गई। कीचड़ हो जाने से आवाजाही में खासी दिक्कत होती है। विशेष तौर पर वाहन चालकों को जिनके वाहन धंस गए। मरम्मत कार्य के बाद गड्ढों को अच्छी तरह से भरना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो