scriptगुजरात के 30 शेरों की गर्जना अन्य राज्यों में भी सुनाई देगी | Roars of Asiatic lions of Gir forest will be heard in other states | Patrika News

गुजरात के 30 शेरों की गर्जना अन्य राज्यों में भी सुनाई देगी

locationअहमदाबादPublished: Jun 12, 2019 12:22:00 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-142 से ज्यादा दुर्लभ प्राणियों को गुजरात के सक्करबाग जू में लाने का आयोजन

Asiatic lions, roars, Gir

गुजरात के 30 शेरों की गर्जना अन्य राज्यों में भी सुनाई देगी

अहमदाबाद/जूनागढ़. गुजरात के 30 शेरों की गर्जना अन्य राज्यों में भी सुनाई देगी । एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत गुजरात के शेर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को देने और इसके बदले उन राज्यों से अन्य पशु-पक्षी गुजरात लाने के कार्यक्रम का मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुभारम्भ करवाया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत गिर के शेरों को अन्य राज्यों में भेजने का आयोजन है।
अन्य राज्यों के 142 से ज्यादा दुर्लभ प्राणियों को गुजरात के लोगों के देख सकने के हिसाब से इन वन्य प्राणियों को सक्करबाग जू में लाने का आयोजन किया गया है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सिंह सहित गीर के वन्य प्राणियों को भेजा जाएगा। सीएम ने सिंह सदन में कार्यरत हेंडीक्राफ्ट शॉप से टीशर्ट और कैप खरीदी।
सिंह सदन दौरे के समय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ वन मंत्री गणपतभाई वसावा और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो