scriptझरने के साथ चट्टान धंसी, 15 जने जख्मी | Rocks with fountains, 15 injured | Patrika News

झरने के साथ चट्टान धंसी, 15 जने जख्मी

locationअहमदाबादPublished: Jul 17, 2017 09:16:00 pm

पंचमहाल जिले के यात्राधाम पावागढ़ में झरने के साथ चट्टान धंसने के कारण करीब 15 जने जख्मी हो गए।

ahmedabad

ahmedabad

दाहोद।पंचमहाल जिले के यात्राधाम पावागढ़ में झरने के साथ चट्टान धंसने के कारण करीब 15 जने जख्मी हो गए। बरसाती माहौल में प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने गए पर्यटक झरने के नीचे नहा रहे थे। पावागढ़ की तलहटी में खूणिया महादेव मंदिर सहित विश्वमित्री नदी के किनारे यूं तो सामान्य दिनों में भी पर्यटकों का आवागमन बना रहता है, लेकिन मानसून संख्या और बढ़ जाती है। फिलहाल बरसाती माहौल होने से जंगल व झरनों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है।

 छुट्टी का दिन होने से रविवार को पावागढ़ तलहटी, खूणिया महादेव मंदिर, विश्वमित्री नदी एवं झरने में पर्यटकों की अच्छी संख्या थी। कुछ पर्यटक रविवार को झरने में नहाने का लुत्फ उठा रहे थे। इस दौरान चट्टान धंसने के कारण 15 जने जख्मी हो गए। चट्टान गिरने के कारण पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर आसपास लोग स्थल पर पहुंचे और जख्मी पर्यटकों को अस्पताल में पहुंचाया। चार पहिया वाहन जाने का रास्ता नहीं होने के कारण बाइकों पर जख्मी पर्यटकों को अस्पताल पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो