इस अवसर पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया की 80 फीसदी आबादी परम्परागत दवाइयां का उपयोग करती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कहा कि हम परम्परागत दवाइयों को लेकर, उसके अमलीकरण, क्लीनिकल ट्रायल एवं वैज्ञानिक तथ्यों और प्रणाली पर जोर दे रहे हैं। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में बुधवार को वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को गति देने के लिए मुख्यत: तीन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। इसमें नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालीन निवेश की आवश्यकता है। इसका विकास टिकाऊ होना चाहिए। जो लोग इसमें सहयोगी या भागीदार बने हैं उन्हें लाभ मिलना चाहिए।