scriptआरपीएफ कांस्टेबल मंजू को सम्मानित | RPF constale fecilated with DRM | Patrika News

आरपीएफ कांस्टेबल मंजू को सम्मानित

locationअहमदाबादPublished: Aug 23, 2019 10:51:18 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

चीन में वल्र्ड पुलिस स्पोर्ट मीट फायर गेम में हासिल किया पदक

आरपीएफ कांस्टेबल मंजू को सम्मानित

आरपीएफ कांस्टेबल मंजू को सम्मानित

अहमदाबाद. चीन के चेंगडू शहर में आयोजित वल्र्ड पुलिस स्पोर्ट मीट फायर गेम में कुश्ती में स्वर्ण एवं जूडो में कांस्य पदक हासिल करनेवाली अहमदाबाद मण्डल के कलोल आरपीएफ पोस्ट पर तैनात महिला कांस्टेबल मंजू मलिक गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंची। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने मंजू की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज़ अहमद ने बताया कि मंजू मलिक की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। उन्होंने कुश्ती की 75 किलोग्राम में स्वर्ण तथा जूड़ो में 78 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर चीन में आरपीएफ-अहमदाबाद का सम्मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में 70 देशों के 10000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मलिक पिछले दस वर्षों से अहमदाबाद मण्डल पर तैनात है। उन्होंने अहमदाबाद-आरएमएस में पदस्थ निर्मलसिंह जो कि उनके पति भी है व मोनिकासिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वहां जूड़ो में खोखरा की अनिता से प्रशिक्षण लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो