अहमदाबाद

रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर तलाशी

आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया अभियान में

अहमदाबादJan 25, 2019 / 09:40 pm

Pushpendra Rajput

रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर तलाशी

अहमदाबाद. गणतंत्र दिवस और त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) व राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), डॉग स्कवॉड और बमरोधी दस्ते ने संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान चलाया।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया जाता है। शुक्रवार को भी इन सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, रेल परिसर, प्लेटफार्म, ट्रेनों, वेटिंग हॉल, रेलयात्रियों के माल-सामान की तलाशी ली गई। वहीं बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवॉड ने हर संदिग्ध यात्रियों के माल-सामान, पार्सल, ट्रेनों में सीटों के नीचे हर जगह जांच की। वहीं हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई और उसके माल-सामान की तलाशी ली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को जांच में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा चौकस
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तो हमेशा ही सुरक्षा चौकस रहती है, लेकिन गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहार पर विशेष सुरक्षा बरती जाती है। एयरपोर्ट में आगंतुकों के लिए 30 जनवरी तक प्रवेश बंद कर दिया गया।

Home / Ahmedabad / रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर तलाशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.