scriptRPF : यात्री को ‘182` से मिली मदद, | RPF personel, 182 helpline, ahmedabad station, accused arrested | Patrika News

RPF : यात्री को ‘182` से मिली मदद,

locationअहमदाबादPublished: Feb 25, 2020 09:22:36 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

RPF personel, 182 helpline, ahmedabad station, accused arrested, ahmedabad news, Gujarat news, GRP

RPF : यात्री को '182` से मिली मदद,

RPF : यात्री को ‘182` से मिली मदद,

गांधीनगर. कच्छ एक्सप्रेस (Kutch express) से सफर कर रहे एक यात्री (Railway passenger) को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हेल्पलाइन 182 (Helpline 182) से मदद मिल गई। ट्रेन में उस यात्री से छीनकर भागे आरोपी को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद ने रेलवे स्टेशन (Railway staion), ट्रेन और रेल परिसर में होने वाली अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर आरपीएफ टीम के सहायक उप निरीक्षक वी.के.सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ पटेल, भरत देसाई, कांस्टेबल दीपक पटेल ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया, जो एक बैग लेकर जा रहा था। उस व्यक्ति से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ट्रेन संख्या 22955 कच्छ एक्सप्रेस से उस समय चोरी किया था जब यात्री सो रहा था। मौका पाकर वह व्यक्ति बैग छीनकर भाग गया। जानकारी होने पर यात्री ने आरपीएफ हेल्पलाइन 182 को सूचित किया था। बाद में आरपीएफ जवानों ने यात्री से संपर्क किया और बैग के बारे में बताया। कार्रवाई के बाद आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपी सूरत के लिम्बायत का रहने वाला है। बैग में मोबाइल फोन, सोने के जेवरात और नकदी समेत माल बरामद किया गया। उधर, इन जवानों को अहमदाबाद मंडल सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो