अहमदाबाद

Gujarat: ट्रेन से आरपीएफ ने जब्त किया तीन करोड़ का ड्रग्स

RPF personel, passenger, drugs, Gujarat news, Gandhinagar news

अहमदाबादSep 30, 2021 / 08:37 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat: ट्रेन से आरपीएफ ने जब्त किया तीन करोड़ का ड्रग्स

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ-अपराध शाखा) ने हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री से तीन करोड़ रुपए का 0.974 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया है। बाद में आरोपी को नारर्कोटिक्स ड्रग्स ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दिया। उधर, आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद ने आरपीएफ टीम की इस कार्रवाई हौसला अफजाई की।
एनसीबी के पुलिस निरीक्षक अमित खरे ने अहमदाबाद में आरपीएफ-अपराध शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया था, जिसमें कहा गया था कि हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गरभा एक्सप्रेस) ट्रेन के कोच -बी-2 में प्रवीण नाम का व्यक्ति सफर कर रहा है, जो संदिग्ध है। बाद में आरपीएफ-अपराध शाखा के निरीक्षक अतरसिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक एस.एस. धाकड, हेड कांस्टेबल राजेश, किरीटसिंह, रितेश शुक्ला और आरपीएफ- अहमदाबाद थाने के सहायक उप निरीक्षक जमील अहमद एवं कांस्टेबल महेश अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए।
आरपीएफ टीम ने ट्रेन के कीच बी-2 में सीट नंबर 8 पर मौजूद यात्री प्रवीण से पूछताछ और उसके माल-सामान की तलाश ली। आरोपी की निशानदेही पर अहमदाबाद स्टेशन के सरकुर्लेटिंग एरिया में मौजूद एक व्यक्ति सरोज सागर को भी हिरासत में ले लिया। यात्री प्रवीण के बैग की तलाशी लेने पर आरपीएफ को प्लास्टिक बैग में 0.974 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन ड्रग्स मिला। बाद में आरोपी को एनसीबी के निरीक्षक अमित खरे को सौंप दिया।

Home / Ahmedabad / Gujarat: ट्रेन से आरपीएफ ने जब्त किया तीन करोड़ का ड्रग्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.