bell-icon-header
अहमदाबाद

Ahmedabad : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का विशेष जांच अभियान

182 सुरक्षा हेल्पलाइन की यात्रियों को दी जानकारी, रेलनीर के बजाय दूसरे ब्रांड का पानी बेचने वालों पर कार्रवाई

अहमदाबादJul 08, 2019 / 10:15 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का विशेष जांच अभियान

अहमदाबाद. रेलवे स्टेशन पर रेलनीर के बजाय दूसरे ब्रांड का पानी बेचने वालों की खैर नहीं। रेल प्रशासन उन स्टॉलधारकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो अपने स्टॉलों पर रेलनीर बेचते पकड़े जाएंगे। रेल प्रशासन ने दो माह पूर्व रेलवे स्टेशनों के स्टॉलों पर रेलनीर बेचने अनिवार्य किया है। इसके मद्देनजर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद के मार्गदर्शन में अहमदाबाद स्टेशन के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज ने अलग-अलग टीमें बनाकर विशेष अभियान चलाया। इन टीमों ने रेलवे स्टेशन के स्टॉलों पर जांच की, जिन स्टॉलों पर रेलनीर के बजाय दूसरे ब्रांड का पानी मिला उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और ओखा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में पेन्ट्री कार की जांच की गई। इस ट्रेन में दूसरे ब्रांड का पानी चढ़ाने से पहले एक ठेले वाले को पकड़ा पकड़ लिया। ठेले वाले से अलग-अलग ब्रांड का पानी जब्त किया। आरपीएफ की सुरक्षा हेल्पलाइन 182 को लेकर भी जवानों ने यात्रियों को जागरूक किया गया। साथ ही नशीले पदार्थ खिलाकर लूटने वालों से सजग रहने के प्रति जागरूक किया। वहीं अहमदाबाद में यात्री आरक्षण केन्द्र और ट्रेन लाइन लगाकर यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था देखी गई। आरपीएफ आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान चलाएगा।
 

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का विशेष जांच अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.