अहमदाबाद

रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती

आरपीएफ-वडोदरा ने डेढ़ माह में पकड़ा 22 को

अहमदाबादMay 14, 2019 / 09:56 pm

Pushpendra Rajput

रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती

अहमदाबाद/वडोदरा. त्योहारों व वेकेशन में रेलयात्रियों की भारी मांग का फायदा उठाकर रेल टिकटों की कालाबाजारी संभावना बनी रहती है। इसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर निगरानी रखी गई। अप्रेल और मई में पिछले डेढ़ माह में आरपीएफ ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से टिकट,कम्प्यूटर और रुपए बरामद किए गए।
ये आरोपी व्यक्तिगत आईडी पर रेल आरक्षण टिकट निकाल कर उसकी की कालाबाजारी करने करते थे। आईआरसीटीसी की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी रखी और मंडल पर करीब 11,700 पीएनआर की समीक्षा किया गया। निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक व स्टाफ के साथ 10 विशेष टीमों का गठन कर वडोदरा शहर के विभिन्न इलाकों एवं भरूच, अंकलेश्वर, आणंद, गोधरा, नडियाद में छापे मारी की गई। इसके चलते वर्ष 2018 में आरपीएफ-वडोदरा मंडल की विशेष टीमो द्वारा रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि इस वर्ष अप्रेल अब तक 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए है ।
उधर, आरपीएफ -अहमदाबाद मंडल ने पिछले एक वर्ष में अहमदाबाद समेत अलग-अलग बड़े स्टेशनों और एजेंटों पर दबिश देकर 89 मामले पकड़े। इन मामलों में आरोपियों से 626 टिकटें बरामद की गईं। जो 17,76,919 रुपए की थी। कालाबाजारी करने वाले विशेष सॉफ्टवेयरों के जरिए भी टिकट निकालते थे। ये ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनके जरिए आरोपी एक साथ कई टिकटें निकाल लेते थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.