scriptआय से 1.12 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति मिली | Rs. 1.12 crore more assets found from income | Patrika News

आय से 1.12 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति मिली

locationअहमदाबादPublished: Dec 14, 2020 11:59:59 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक से मिली

वडोदरा. वन विभाग के एक सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक से आय से अधिक 1.12 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी के सूत्रों के अनुसार सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक कासिम रेशमवाला के विरुद्ध एसीबी के निरीक्षक पी.डी. बारोट ने मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार 1 अप्रेल 2007 से 29 फरवरी 2016 के दौरान विविध बैंक खातों में 32,25,350 रुपए नकद जमा करवाए गए।
इसके अलावा 83,74,481 रुपए की स्थायी व अस्थायी संपत्ति खरीदी गई। अन्य खर्च के 1,10,20,772 रुपए बैंक खातों से खर्च के निकाले गए। 2,14,35,899 रुपए की आय के मुकाबले खर्च व निवेष 3,26,59,748 रुपए का किया गया। इस प्रकार आय के मुकाबले 1,12,23,748 रुपए यानी 56 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ।
इससे पहले, वडोदरा महानगरपालिका (वीएमसी) के तत्कालीन जमीन अधिग्रहण अधिकारी व वर्तमान में वार्ड संख्या 12 के वार्ड अधिकारी के विरुद्ध 69.91 लाख रुपए की अघोषित संपत्ति का मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के वडोदरा कार्यालय में दर्ज किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो