scriptRs. 7.50 lakh fraud with youth | युवक के साथ 7.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी | Patrika News

युवक के साथ 7.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी

locationअहमदाबादPublished: Nov 24, 2021 11:38:45 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

30 हजार रुपए के असली नोट के नीचे कोरे कागज!

युवक के साथ 7.50 लाख  रुपए की धोखाधड़ी
युवक के साथ 7.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी
गांधीधाम. कच्छ जिले की भुज तहसील के माधापर गांव के एक युवक के साथ धोखाधड़ी का एक विचित्र मामला सामने आया है। कमीशन के जरिए छुट्टे रुपए लेने के लालच में साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला माधापर थाने में दर्ज करवाया गया है।
माधापर के जूनावास क्षेत्र निवासी जयकुमार ठक्कर ने केरा गांव निवासी आरोपी नूर मोहम्मद के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार नूर मोहम्मद के से संपर्क होने के बाद छुट्टे रुपए प्राप्त करने का कारोबार शुरू किया गया। पिछली 18 नवंबर को साढ़े पांच लाख रुपए के छुट्टे नोट देने के बाद आरोपी ने एक फीसदी ब्याज देने का लालच दिया।
लालच में फंसे जयकुमार को दूसरी बार साढ़े सात लाख रुपए के खुले देेने के साथ एक फीसदी अतिरिक्त कमीशन देने का आश्वासन दिया गया। उसने नूर मोहम्मद से साढ़े सात लाख रुपए लिए। बैग में रखे रुपए की जांच करने पर ऊपर की ओर 30 हजार रुपए के असली नोटों के नीचे कोरे कागज रखे मिले। इसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.