scriptआठ ड्राइविंग लाइसेंस स्कूलों के लाइसेंस रद्द | RTO cancelled eight driving school licences | Patrika News

आठ ड्राइविंग लाइसेंस स्कूलों के लाइसेंस रद्द

locationअहमदाबादPublished: May 14, 2019 10:31:50 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद में तीन सौ से ज्यादा ड्राइविंग स्कूल

RTO

आठ ड्राइविंग लाइसेंस स्कूलों के लाइसेंस रद्द

अहमदाबाद. अहमदाबाद में तीन सौ से ज्यादा ड्राइविंग स्कूल हैं, जहां आरटीओ-अहमदाबाद ने जांच की। मोटर व्हीकल एक्ट का अमल नहीं करने वाले आठ मोटर ड्राइविंग स्कूलों के आरटीओ ने लाइसेंस रद्द कर दिए। इसके चलते मोटर डाइविंग स्कूल के मालिकों में रोष है। जिन ड्राइविंग स्कूलों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। वे 20 वर्ष पुरानी ड्राइविंग स्कूल हैं। सभी ड्राइविंग स्कूलों में जांच की जा रही है।
केन्द्रीय मोटर व्हीकल नियम के प्रावधान से जो ड्राइविंग स्कूल मालिक और वे जो ड्राइविंग सिखाते हैं। उनके पास तकनीकी ज्ञान होना चाहिए। उनके पास मिकेनिकल विभाग का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। सभी नियमों का पालन किया गया है या नहीं वह जांच की जाती है। जो खरे नहीं उतरे हैं उनके लाइसेंस रद्द किए गए, लेकिन स्कूल मालिक नाराज हों तो वे परिवहन आयुक्त से 30 दिनों में अपील कर सकते हैं। मोटर डाइविंग स्कूल एसोसिएशन के सदस्य के मुताबिक सही मायने में लाइसेंस रद्द करने के नियम नहीं है। जब लाइसेंस दिया जाता है उस समय ही मोटर व्हीकल निरीक्षण के बाद ही लाइसेंस दिया जाते है। 20 वर्ष पुरानी और तीन-तीन बार लाइसेंस रिन्यू हो गया फिर भी उनका लाइसेंस क्यों रद्द किया गया। इस मुद्दे को परिवहन आयुक्त के समक्ष उठाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो