अहमदाबाद

Gujarat: RTO की 7 नई सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे आवेदक

-RTO, Gujarat, new services,

अहमदाबादNov 14, 2019 / 10:39 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: RTO की 7 नई सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे आवेदक


गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि अब आरटीओ की सात नई सेवाएं आवेदक घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस धारक, रिन्यूअल ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी, रिप्लेसमेंट ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस के रिप्सलेसमेंट, आर.सी. बुक वाले वाहन मालिक डुप्लीकेट आर.सी. बुक, वाहन के बारे में जानकारी और हाइपोथिकेशन रिमूवल सेवाएं शामिल हैं।
वर्तमान में गैर-परिवहन वाहन और परिवहन वाहन पसंद का नंबर, स्पेशल परमिट, अस्थायी (टेंपरेरी) परमिट, टैक्स और शुल्क का भुगतान जैसी सेवाएं आवेदक आरटीओ कार्यालय आने के अतिरिक्त घर बैठे प्राप्त कर रहे हैं।
वर्ष 2009-10 बाद के ड्राइविंग लाइसेंस धारक, रिन्यूअल ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी, रिप्लेसमेंट ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुल 4 सेवाएं घर बैठे आरंभ की गई वहीं वर्ष 2009-10 बाद के आर.सी. बुक वाले वाहन मालिक डुप्लीकेट आर.सी. बुक, वाहन इंफर्मेशन और हाइपोथीकेशन रिमूवल सहित कुल 3 सेवाएं आरंभ की गई। इस तरह कुल मिलाकर 7 सेवाएं कैशलेस होगी। इन सेवाओं को मिलाकर राज्य के कुल 17.55 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

ई-चालान एचएचडी से काटा जाएगा

गांधीनगर. आरटीओ चालान का कामकाज मैनुअल पद्धति (रसीद बुक) के बजाय 20 नवम्बर से ई-चालान हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से काटा जाएगा। चेकिंग अधिकारियों को यह डिवाइस दिया जाएगा। एचएचडी के उपयोग से आरटीओ के कामकाज में पारदर्शिता और कुशलता आएगी। एनफोर्समेंट का काम मनमाने ढंग से नहीं हो सकेगा। अपराधवार दरों की गणना ऑटोमैटिक होगी। जुर्माने की कार्यवाही मनगढ़ंत तरीके से नहीं की जा सकती।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.