script31 जुलाई तक राज्य में पर्याप्त पानी: रूपाणी | Rupani says, there is water upto July 31 | Patrika News
अहमदाबाद

31 जुलाई तक राज्य में पर्याप्त पानी: रूपाणी

-सीएम ने किया अकालग्रस्त कच्छ का दौरा

अहमदाबादMay 12, 2019 / 01:20 am

Uday Kumar Patel

CM Rupani, Kutch

31 जुलाई तक राज्य में पर्याप्त पानी: रूपाणी

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को अकालग्रस्त कच्छ जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले में पानी, घास, चारे व पशुओं की स्थिति का जायजा लिया।
रूपाणी ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में कहा कि लोगों के साथ-साथ पशुओं को पीने के पानी को लेकर परेशानी नहीं होने को लेकर राज्य सरकार ने पूरी योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कम बारिश के कारण गत वर्ष सितम्बर महीने में 96 तहसीलों को अकालग्रस्त घोषित किया था। सामान्य रूप से मानसून 15 जून से आरंभ होता है, लेकिन पानी का आयोजन 31 जुलाई तक है। पीने के पानी को लेकर किसी तरह के ङ्क्षचता की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टैंकर से जहां पानी दिया जाता है वहां पशुओं के लिए 20 लीटर पानी ज्यादा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल सिर्फ दो गांवों में ही टैंकर से पानी दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष अकालग्रस्त कच्छ जिले और बनासकांठा जिले का दौरा किया था।

Home / Ahmedabad / 31 जुलाई तक राज्य में पर्याप्त पानी: रूपाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो