scriptसाबरमती-कलोल रेलखंड़ पर इस दिन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित | Sabarmati-kalol section, trains, effected, ahmedabad news | Patrika News

साबरमती-कलोल रेलखंड़ पर इस दिन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

locationअहमदाबादPublished: Oct 22, 2019 10:57:24 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news, trains, Ahmedabad railway division, train diverted, Gandhinagar capital, jaipur passenger, sabarmati train

साबरमती-कलोल रेलखंड़ पर इस दिन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

साबरमती-कलोल रेलखंड़ पर इस दिन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad) के साबरमती-कलोल रेल (Sabarmati-kalol section) खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते मंगलवार से कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी इस अवधि में कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेंगी और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट (diverted) किया गया है।
निरस्त ट्रेनें

ट्रेन संख्या 19203 गांधीनगर केपिटल -भावनगर ट्रेन (Gandhinagar capital- bhavnagar train) 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 19204 भावनगर – गांधीनगर केपिटल 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 69131 अहमदाबाद (Ahmedabad) – गांधीनगर मेमू (Gandhinagar memu) 25.10.2019 तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 69132 गांधीनगर मेमू – अहमदाबाद 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 69191 आणंद – गांधीनगर मेमू 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 69192 गांधीनगर मेमू – आणंद बुधवार से 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 79431 साबरमती – महेसाणा डेमू बुधवार से 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 79432 महेसाणा डेमू – साबरमती बुधवार से 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 79433 साबरमती -पाटण डेमू 25 अक्टूूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 79434 पाटण डेमू – साबरमती बुधवार से 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 79435 साबरमती -पाटण डेमू 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 79436 पाटण डेमू – साबरमती 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 19411 साबरमती -अजमेर इंटरसिटी बुधवार से 25. अक्टूबर तक निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 19412 अजमेर इंटरसिटी – साबरमती बुधवार को 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी ।
आंशिक निरस्त ट्रेनें

ट्रेन संख्या 54803 जोधपुर – अहमदाबाद पैसेन्जर 25 अक्टूबर तक अहमदाबाद -आबू रोड के बीच निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 54805 अहमदाबाद -जयपुर पैसेन्जर 25 अक्टूबर तक अहमदाबाद – आबू रोड के बीच निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 54806 जयपुर पैसेन्जर – अहमदाबाद 25 अक्टूबर तक आबू रोड – अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 54804 अहमदाबाद पैसेन्जर – जोधपुर 23 से 26 अक्टूबर तक आबू रोड – अहमदाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।

ट्रेंडिंग वीडियो