संरक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेल कर्मियों का सम्मान
Safty, railway employees, best performance, indian railway : मण्डल रेल प्रबंधक ने किया पुरस्कृत

गांधीनगर/भावनगर. भावनगर मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी ने संरक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 कर्मचारियों को "मैन आफ दी मंथ" से पुरस्कृत किया।
भावनगर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजित सिंह चौहान ने संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए थे। मण्डल रेल प्रबंधक ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर इन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें भविष्य में भी बेहतर कार्य करते रहने को कहा।
"मैन ऑफ द मंथ" से पुरस्कृत होने वाले कर्मचारी हैं लोको पायलट बाबूलाल मीणा, पी-मेन देवेन्द्र कुमार, पी-मेन गणेश कुमार, ट्रैकमेन ी जितेन्द्र कुमार के. मीणा, गेटकीपर जमोड अश्विन, गेटकीपर प्रवीणभाई मेमिकिया, ट्रेकमैन सुरेश केशु, पी-मैन पंकज गोहिल, गेटमैन कानजी परबत, स्टेशन मास्टर अनिल कुमार याद, पी.मैन प्रवीण परषोत्तम, पी-मैन जिग्नेश नरेन्द्र शामिल हैं।
अहमदाबाद -मुंबई सेंट्रल के बीच 28 से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस
आगामी दशहरा एवं दीपावली फेस्टिवल के दौरान अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल के बीच शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल तथा भुज एवं बरेली के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी। शताब्दी एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से दौड़ेगी।
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार ट्रेन संख्या 02009 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 28 अक्टूबर से (अगली सूचना) तक प्रात: 06.25 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी, जो दोपहर १.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02010 अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दोपहर २.45 बजे अहमदाबाद से चलकर रात ९.20 बजे मुंबई सेन्ट्रल पहुंचेगी। दोनों देशों में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा तथा आणंद स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04322 भुज - बरेली स्पेशल 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रति बुधवार, शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को शाम ५.05 बजे भुज से रवाना होगी, जो दूसरे दिन शाम ८.35 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04321 बरेली - भुज 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार प्रात: 06.35 बजे बरेली से चलकर दूसरे दिन सुबह 09.30 बजे भुज पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में गांधीधाम, सामाखियाली, भिलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटौदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुडगांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04312 भुज - बरेली स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रति सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार दोपहर २.05 बजे भुज से चलकर अगले दिन रात ८.35 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04311 बरेली - भुज स्पेशल 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रात: 06.35 बजे बरेली से चलकर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे भुज पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गांधीधाम, सामाखियाली, धांगध्रा, विरमगाम, आमली रोड, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटोदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुडग़ांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04312 की बुकिंग 25 अक्टूबर, तथा ट्रेन संख्या 04322,02009 एवं 02010 की बुकिंग 26 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज