अहमदाबाद. सालंगपुर हनुमान मंदिर विवाद को लेकर रविवार को अहमदाबाद के साणंद हाईवे स्थित लांबे नारायण आश्रम में सनातन धर्म संतों की बैठक हुई। साधु-संतों ने इस प्रकार के भित्ति चित्र से हिंदुओं की भावनाओं के आहत होने और भगवान हनुमान का अपमान करने की बात कहते हुए तत्काल भित्ति चित्रों को हटाने की मांग की है। बैठक में महामंडलेश्वर विश्वेश्वरी भारती मां, कल्याणनंद भारती बापू, महेन्द्रगिरी बापू जूनागढ़, मोहनदास बापू, दिलीपदास, ज्योर्तिनाथ बापू, देवनाथ बापू कच्छ, प्रेमानंद, रोकडियाबापू, राजाशास्त्री, हर्षदभारती बापू-,गिरनार से साध्वी गीता दीदी उपस्थित रहीं।
अहमदाबाद. सालंगपुर हनुमान मंदिर विवाद को लेकर रविवार को अहमदाबाद के साणंद हाईवे स्थित लांबे नारायण आश्रम में सनातन धर्म संतों की बैठक हुई। साधु-संतों ने इस प्रकार के भित्ति चित्र से हिंदुओं की भावनाओं के आहत होने और भगवान हनुमान का अपमान करने की बात कहते हुए तत्काल भित्ति चित्रों को हटाने की मांग की है। बैठक में महामंडलेश्वर विश्वेश्वरी भारती मां, कल्याणनंद भारती बापू, महेन्द्रगिरी बापू जूनागढ़, मोहनदास बापू, दिलीपदास, ज्योर्तिनाथ बापू, देवनाथ बापू कच्छ, प्रेमानंद, रोकडियाबापू, राजाशास्त्री, हर्षदभारती बापू-,गिरनार से साध्वी गीता दीदी उपस्थित रहीं।