scriptGujrat News : एक महीने में ४४२६ किसानों की मूंगफली खरीदी, ३९६ की रिजेक्ट | Sale of groundnut in Jamnagar district on support price | Patrika News

Gujrat News : एक महीने में ४४२६ किसानों की मूंगफली खरीदी, ३९६ की रिजेक्ट

locationअहमदाबादPublished: Dec 03, 2019 10:42:06 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

Groundnut, Jamnagar District, Support Price, Farmer,Reject

Gujrat News : एक महीने में ४४२६ किसानों की मूंगफली खरीदी, ३९६ की रिजेक्ट

Gujrat News : एक महीने में ४४२६ किसानों की मूंगफली खरीदी, ३९६ की रिजेक्ट

जामनगर. जिले में हापा मार्केटिंग यार्ड, ध्रोल, जोडिया, कालावड, जामजोधपुर एवं लालपुर यार्ड में सरकार की ओर से एक महीने से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदी जारी है। जिसमें ४४२६ किसानों की मूंगफली खरीदी गई, जबकि ३९६ किसानों की मूंगफली रिजेक्ट की गई है।

जानकारी के अनुसार जिले में कुल ५८ हजार ५८६ किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से सरकार की ओर से ३० नवम्बर तक एक महीने के दौरान २१ हजार १५४ किसानों को मूंगफली बेचने के लिए मैसेज किया गया। उनमें से ४८२२ किसान मूंगफली बेचने के लिए पहुंचे, जिनमें से ३९६ किसानों की मूंगफली रिजेक्ट की गई।

मूंगफली रिेजेक्ट के केन्द्रों पर नजर डाले तो हापा मार्केट यार्ड में ५९ किसानों की, घ्रोल में ५, जोडिया में २८ एवं कालावड यार्ड में १३० किसानों की मूंगफली रिजेक्ट की गई है। जामजोधपुर यार्ड में ७७ एवं लालपुर यार्ड में ९७ किसानों की मूंगफली रिजेक्ट हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो