script

जखौ के समुद्र में नमक भरा जहाज डूबा

locationअहमदाबादPublished: Apr 15, 2019 11:42:10 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

खराब मौसम के कारण, सात खलासियों को बचाया, एक लापता

rescue

जखौ के समुद्र में नमक भरा जहाज डूबा

भुज/गांधीधाम. कच्छ जिले में सोमवार सवेरे से अचानक मौसम पलटने के कारण तेज हवा चलने से समुद्र में ऊंची लहरें उठने पर जखौ के समुद्र में नमक भरा एक जहाज डूब गया।
सूत्रों के कारण जखौ से नमक भरकर जा रहा बेलीम जहाज में मौसम पलटने के कारण पानी भरने के चलते जहाज डूब गया। जहाज में सवार 8 खलासियों की जान जोखिम में आ गई। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक की टीम ने मौके पर पहुंंचकर 7 खलासियों को बचाया।
भारतीय तटरक्षक के कमांडेंट अवतारसिंह के अनुसार सूचना मिलने पर तीन नावें समुद्र में हैं, एक खलासी लापता होने के कारण खोजबीन शुरू की गई है। एक डोनियर एयरक्रॉफ्ट की मदद भी ली जा रही है।
बदले मौसम के कारण समुद्र में मछली पकडऩे गए सभी मछुआरों को नावों सहित पुन: बुलाया गया है। इसके साथ ही नमक सहित अन्य सामान की हेरफेर में जुटे जहाजों को भी सतर्क किया गया है। जानकारी के अनुसार तेज हवा चलने के कारण वातावरण धुंधला हो गया। जगह-जगह धूल के गुबार दिखाई देने के साथ ही गांधीधाम व अंजार शहर में बिजली के 2 खंभे गिर गए।

ट्रेंडिंग वीडियो