scriptशंकास्पद बॉक्साइट की जांच के लिए गांधीनगर भेजे नमूने | Samples sent to Gandhinagar to test suspected bauxite | Patrika News
अहमदाबाद

शंकास्पद बॉक्साइट की जांच के लिए गांधीनगर भेजे नमूने

मिनरल प्रोसेस यूनिट पर छापा

अहमदाबादOct 17, 2021 / 10:24 pm

Rajesh Bhatnagar

शंकास्पद बॉक्साइट की जांच के लिए गांधीनगर भेजे नमूने

शंकास्पद बॉक्साइट की जांच के लिए गांधीनगर भेजे नमूने

गांधीधाम. कच्छ जिले की अंजार तहसील के वीडी क्षेत्र के समीप एक मिनरल प्रोसेस यूनिट पर छापे के दौरान शंकास्पद बॉक्साइट मिलने पर इसके नमूने जांच के लिए गांधीनगर स्थित खनिज विभाग की प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।
कच्छ बॉर्डर रेंज की साइबर क्राइम सेल के निरीक्षक भाविन सुथार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। सुथार के अनुसार अंजार तहसील के वीडी क्षेत्र के समीप एक मिनरल प्रोसेस यूनिट के परिसर में उप निरीक्षक पी.के. झाला व टीम ने छापा मारा।
जांच के दौरान सुपरवाइजर से दस्तावेज मांगे गए। लेटरराइट खनिज की रॉयल्टी के दस्तावेज दिखाने पर पूर्व कच्छ जिले के खान व खनिज विभाग की टीम को बुलाकर वास्तविकता का पता लगाया गया। जांच के दौरान बॉक्साइट का पंजीकरण होने का खुलासा हुआ। इसके बाद नमूने लेकर जांच के लिए गांधीनगर स्थित खनिज विभाग की प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं। सुथार के अनुसार नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Ahmedabad / शंकास्पद बॉक्साइट की जांच के लिए गांधीनगर भेजे नमूने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो