Sarpanch और सदस्य दे रहे हैं पहरा
लॉक डाउन की पालना के लिए...

आणंद. जिले की तारापुर तहसील के बुधेज गांव में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गांव के सरपंच और सदस्य भी पहरा देने लगे हैं।
बुधेज गांव के ६८ वर्षीय सरपंच, उप सरपंच एवं सदस्य सुबह नौ बजे से रात ग्यारह बजे तक पहरा दे रहे हैं। उप सरपंच देवूभाई राठौड़ ने बताया कि गांव की आबादी तीन हजार के आसपास है। गांव के लोग खुद ही लॉक डाउन की पालना कर रहे हैं। फिर भी गांव के पंचायत के सदस्यों और खुद सरपंच भी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए मैदान में उतरे हैं। गांव के सभी रास्तों पर सुबह नौ बजे से रात ११ बजे तक पहरा दिया जाता है और लोगों से कोरोना से बचने के लिए लॉक डाउन के बारे में समझाया जाता है। इसके अलावा गांव से करीब सवा सौ लोग पुलिस, फायरब्रिगेड जैसी सेवाओं में कार्य्ररत हैं। उनका मार्गदर्शन भी ग्रामीण ले रहे हैं। लोगों को बेवजह गांव से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति को सामान की जरूरत है तो पंचायत में सामान की सूची दी जाती है और सामान उपलब्ध कराया जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज