script

मांडवी तहसील में दूसरे दिन भी साढ़े चार इंच बारिश

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2020 10:39:34 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कच्छ जिले की…17 जिलों की 46 तहसीलों में बरसात

मांडवी तहसील में दूसरे दिन भी साढ़े चार इंच बारिश

मांडवी तहसील में दूसरे दिन भी साढ़े चार इंच बारिश

अहमदाबाद. सौराष्ट्र और कच्छ में दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला यथावत रहा। कच्छ जिले की मांडवी तहसील में सोमवार को लगभग सात इंच बारिश के बाद दूसरे दिन भी 24 घंटे में साढ़े चार इंच बारिश हो गई। इस दौरान राज्य के 17 जिलों की 46 तहसीलों में बारिश दर्ज हुई है।
गुजरात में मंलवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों के दौरान कच्छ जिले की मांडवी तहसील में 112 मिलीमीटर (लगभग साढ़े चार इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मुंद्रा में 53 मिलीमीटर (दो इंच से अधिक) अबडासा में 30 मिलीमीटर (करीब सवा इंच), जूनगढ़ की केशोद तहसील में 40 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक), अमरेली की खंाभा में 27 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक) तथा सूरत की बारडोली तहसील में एक इंच के करीब बारिश हुई। कुल मिलाकर इस अवधि में राज्य के 17 जिलों की 46 तहसीलों में हल्की से लेकर साढ़े चार इंच बारिश दर्ज की गई।
राज्य में औसतन साढ़े चार इंच बारिश
राज्य में मंगलवार सुबह तक मौसम की साढ़े चार इंच बारिश (111 मिलीमीटर) बारिश हो गई, जो औसतन 13.39 फीसदी है। प्रदेश में मौसम में 831 मिलीमीटर औसत बारिश है।
छह तहसीलों में 10 इंच से अधिक बारिश
प्रदेश की 251 तहसीलों में से छह तहसील ऐसी हैं जहां मौसम की अब तक 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बारिश हुई है। राज्य की 43 तहसीलों में दो इंच से कम बारिश हुई है। जबकि123 तहसीलों में दो इंच से अधिक और पांच इंच से कम बारिश हुई है। इसके अलावा 78 तहसीलों में पांच इंच से अधिक और 10 इंच से कम बारिश हुई है। प्रदेश में कच्छ जिले की लखपत तहसील ही ऐसी जगह है जहां अब तक बिल्कुल बारिश नहीं हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो