scriptAhmedabad News: school van driver son gots 5th Rank in CS Professional स्कूल वैन चालक के बेटे ने सीएस प्रोफेशनल में पाई पांचवीं रैंक | school van driver son gots 5th Rank in CS Professional | Patrika News

Ahmedabad News: school van driver son gots 5th Rank in CS Professional स्कूल वैन चालक के बेटे ने सीएस प्रोफेशनल में पाई पांचवीं रैंक

locationअहमदाबादPublished: Aug 26, 2019 06:21:06 pm

सीएस प्रोफेशनल, एक्जीक्यूटिव में अहमदाबाद के तीन विद्यार्थी बने रैंकर, एक्जीक्यूटिव में अनिन्दिता देश में 11वें और मयूर 22वें स्थान पर

Ahmedabad News: school van driver son gots 5th Rank in CS Professional स्कूल वैन चालक के बेटे ने सीएस प्रोफेशनल में पाई पांचवीं रैंक

Ahmedabad News: school van driver son gots 5th Rank in CS Professional स्कूल वैन चालक के बेटे ने सीएस प्रोफेशनल में पाई पांचवीं रैंक

अहमदाबाद. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से जून-२०१९ में ली गई कंपनी सचिव प्रोफेशनल एवं एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा के 25 अगस्त को घोषित परिणाम में अहमदाबाद चेप्टर के तीन विद्यार्थी रैंकर बने हैं।
स्कूल वैन चालक मुफद्दल सिबात्रा के पुत्र मुस्तफा ने सीएस प्रोफेशनल (पुराने कोर्स) में देश में पांचवीं रैंक पाई है।
मुस्तफा ने ९०० में से ४४६ अंक प्राप्त किए। मुस्तफा इससे पहले एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में देश में दूसरा और फाउंडेशन प्रोग्राम में देश में पहला स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
लगातार सीएस की हर परीक्षा में मुस्तफा के रैंक लाने पर माता-पिता दोनों ही काफी खुश हैं। मुस्तफा आगे चलकर कोर्पोरेट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं। बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके मुस्तफा एलएलबी भी कर रहे हैं। वे कहते हैं कि संस्थान के मॉड्यूल से कठिन परिश्रम के साथ 10 घंटे पढ़ाई करके उन्होंने सफलता पाई है। खुद पर आत्मविश्वास भी रखा।
आईसीएसआई अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष मेहुल राजपूत ने बताया कि मुस्तफा के अलावा अहमदाबाद से एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नए कोर्स) में अनिन्दिता साहा ने देश में 11वीं और मयूर मोदी ने 22वीं रैंक पाई है। अनिन्दिता साहा ने ८०० में से ४८४ अंक प्राप्त किए, जबकि मयूर मोदी ने ८०० में से ४६५ अंक पाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो