scriptScorching heat: Roads markets deserted, people taking rescue measures | भीषण गर्मी : सडक़ें व बाजार सूने, बचाव के उपाय कर रहे लोग | Patrika News

भीषण गर्मी : सडक़ें व बाजार सूने, बचाव के उपाय कर रहे लोग

locationअहमदाबादPublished: May 12, 2023 11:08:24 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

जारी है गर्मी का सितम... लू के थपेड़ों से आमजन परेशान

भीषण गर्मी : सडक़ें व बाजार सूने, बचाव के उपाय कर रहे लोग
आणंद में कॉलेज से लौट रही छात्राओं ने भी कॉलेज कैंपस में सिर ढंककर भीषण गर्मी में ठंडक पाने की कोशिश की।
वडोदरा/आणंद/जूनागढ़. राज्य में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो चुका है। राज्य के कई शहरों में शुक्रवार को दिन के समय तेज धूप के कारण सडक़ें व बाजार सूने दिखे। लोग गर्मी से बचाव के उपाय करते दिखाई दिए।
वडोदरा में तेज धूप के कारण लोग सडक़ों पर कम ही दिखे। हाल ही लोकार्पित किए गए अटल ब्रिज शुक्रवार को सूनसान दिखाई दिया। लोग ब्रिज के ऊपर जाने के बजाए ब्रिज के नीचे से आवागमन करते दिखे।
इधर, जूनागढ़ में शुक्रवार को तेज धूप के कारण अधिकांश बाजार सूने रहे। शहर में गिरनार पर्वत रोड, भवनाथ महादेव मंदिर रोड, स्टेशन रोड सहित शहर के बाजार दिनभर सूने रहे।
इस बीच, आणंद जिले में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार करते ही गर्मी ने अपनी प्रचंडता दिखानी शुरू कर दी। आसमान से आग के गोले बरसने के अहसास के बीच लोग दोपहर के समय काम को छोडक़र घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
आणंद शहर सहित जिले में लू का कहर जारी है। सुबह 10 बजे से पारा चढ़ रहा है, गर्मी अपनी प्रचंडता दिखा रही है, आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। दोपहर 2 बजे तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचते ही आसमान से आग के गोले बरसाती गर्मी महसूस होने लगी है।
शुक्रवार को दोपहर के समय लोग कामकाज के अलावा सडक़ों पर निकलने से परहेज करते रहे। अमूल डेयरी रोड व आणंद-वल्लभ विद्यानगर रोड सहित व्यस्ततम सडक़ों पर भारी वाहनों का आवागमन जारी रहा। लोगों ने कोल्ड ड्रिंक, शर्बत व जूस पीकर ठंडक पाने का प्रयास किया। कॉलेज से लौट रही छात्राओं ने भी कॉलेज कैंपस में सिर ढककर और चेहरे पर पानी के छींटे मार कर भीषण गर्मी में ठंडक पाने की कोशिश की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.