scriptSecond phase of Gujarat election on Dec 5, CM and 7 ministers in fray | Gujarat election 2022: मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कल, सीएम पटेल सहित 8 मंत्री मुकाबले में | Patrika News

Gujarat election 2022: मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कल, सीएम पटेल सहित 8 मंत्री मुकाबले में

locationअहमदाबादPublished: Dec 04, 2022 09:42:06 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Second phase, Gujarat election, Dec 5, CM and 7 ministers

Gujarat election 2022: मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान  कल, सीएम पटेल सहित 8 मंत्री मुकाबले में
Gujarat election 2022: मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कल, सीएम पटेल सहित 8 मंत्री मुकाबले में
गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे व अंतिम चरण का मतदान सोमवार को मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर होगा। 14 जिलों में फैले 2.54 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के लिए 1.13 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। परिणाम 8 दिसम्बर को घोषित होंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.