एलआरडी कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा जामनगर. शहर के समीप बेडी मरीन थाने के एक लोक रक्षक दल (एलआरडी) के कर्मचारी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पकड़ लिया।
थाने में तैनात वर्ग 3 के एक लोकरक्षक घनश्यामसिंह जाडेजा के विरुद्ध एक व्यक्ति ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। उसके बाद कार्रवाई के दौरान आरोपी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।
शिकायत के अनुसार विदेश से जहाज से बेडी बंदरगाह पर आने वालेकोयले का कचरा एकत्र कर ईंट भट्टे वालों को बेचने का कारोबार करता है। उसे समुद्र से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 11 हजार रुपए मांगे गए थे।
थाने में तैनात वर्ग 3 के एक लोकरक्षक घनश्यामसिंह जाडेजा के विरुद्ध एक व्यक्ति ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। उसके बाद कार्रवाई के दौरान आरोपी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।
शिकायत के अनुसार विदेश से जहाज से बेडी बंदरगाह पर आने वालेकोयले का कचरा एकत्र कर ईंट भट्टे वालों को बेचने का कारोबार करता है। उसे समुद्र से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 11 हजार रुपए मांगे गए थे।
भ्रष्टाचार के मामले में सरपंच को किया निलंबित जामनगर. जिले की जामनगर तहसील के जूना नागना गांव के सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित होने पर जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने सरपंच को निलंबित करने का आदेश दिया है।
जामनगर के निकट जूना नागना गांव के सरपंच हरिलाल रणछोड़ नकुम के खिलाफ कुप्रबंध का आरोप लगाते हुए अक्टूबर 2021 में गांव के दो अन्य व्यक्तियों ने डीडीओ को लिखित शिकायत की थी। डीडीओ ने लालपुर और जामनगर तहसील के विकास अधिकारी को जांच सौंपी थी।
शिकायत के अनुसार पेवर ब्लॉक के कार्य में प्रशासनिक अनियमितता, भूमिगत सीवरेज के खुदाई कार्य में, स्टॉक के विवरण मं पुराने पाइपों की कमी, स्ट्रीट लाइट के कार्य में कुप्रबंध का आरोप लगाया गया था। डीडीओ मिहिर पटेल ने सरपंच की सुनवाई की और जांच रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सरपंच को कर्तव्य का पालन करने में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने का आदेश दिया।
जामनगर के निकट जूना नागना गांव के सरपंच हरिलाल रणछोड़ नकुम के खिलाफ कुप्रबंध का आरोप लगाते हुए अक्टूबर 2021 में गांव के दो अन्य व्यक्तियों ने डीडीओ को लिखित शिकायत की थी। डीडीओ ने लालपुर और जामनगर तहसील के विकास अधिकारी को जांच सौंपी थी।
शिकायत के अनुसार पेवर ब्लॉक के कार्य में प्रशासनिक अनियमितता, भूमिगत सीवरेज के खुदाई कार्य में, स्टॉक के विवरण मं पुराने पाइपों की कमी, स्ट्रीट लाइट के कार्य में कुप्रबंध का आरोप लगाया गया था। डीडीओ मिहिर पटेल ने सरपंच की सुनवाई की और जांच रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सरपंच को कर्तव्य का पालन करने में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने का आदेश दिया।