भारतवासियों का मस्तक नहीं झुकने देंगे सुरक्षा जवान: राजनाथ सिंह
सैनिक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं

अहमदाबाद. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के सुंजवान में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे सैनिक और सुरक्षा जवान ऐसे समय उन्हें जो करना चाहिए उसे बखूबी कर रहे हैं। वह हर खतरे व हमले से निपटने में सक्षम हैं। वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं और कभी भी भारतवासियों का मस्तक वह झुकने नहीं देंगे। हमें इस संंबंध में आश्वस्त रहना चाहिए। इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है, ऐसे में ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा।
राजनाथ सिंह ने शनिवार को गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) की मेजबानी में रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (आरएसयू) व गृह मंत्रालय के फोरेंसिक साइंस सेवा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 वीं ऑल इंडिया फॉरेंसिक साइंस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस पूरे ऑपरेशन पर यहां से भी नजर रखे हुए हैं। अभी भी जानकारी ली तो पता चला कि दोपहर एक बजे तक भी ऑपरेशन जारी है। जब तक यह चल रहा है कुछ भी कहना मैं समझता हूं कि उचित नहीं होगा।
कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह पर उन्होंने कहा कि इस देश में बढ़ते अपराध, साइबर अपराध, महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराध, सोशल मीडिया पर बढ़ रही भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन्हें अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने, पकड़े एवं उन्हें कड़ी सजा दिलाने में फॉरेंसिक साइंस की कारगर व अहम भूमिका हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए कड़े कानून व कड़े प्रावधानों की नहीं बल्कि आरोपियों के जल्द पकड़े जाने और उन्हें जल्द दंडित करने की जरूरत है। जल्द पकड़े जाने और दंडित होने पर आरोपी डरता है। फोरेंसिक साइंस आरोपियों को चिन्हित करने, उन्हें पकडऩे और सजा दिलाने में आज काफी अहम भूमिका निभा रही है। अदालतों में गवाहों का मुकरना शुरू होने के बाद सजा दिलाने में फोरेंसिक सबूत अहम रोल निभा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, गृह मंत्रालय के फोरेंसिक साइंस सेवा निदेशालय डीएफएसएस के चीफ फोरेंसिक साइंटिस्ट ए.के.गंजू, गुजरात फॉरेन्सिक विज्ञान विश्वविद्यालय (जीएफएसयू) के महानिदेशक डॉ.जे.एम.व्यास, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (आरएसयू) के महानिदेशक विकास सहाय, गुजरात विवि के कुलपति डॉ.हिमांशु पंड्या व देशभर से आए फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अवसर पर फोरेंसिक साइंस में अहम योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया।
ज्ञात हो कि शनिवार तड़के जम्मू एवं कश्मीर के सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं सात लोग घायल हो गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज